केंद्रीय रेलवे और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर जोरदार हमला बोला और उन्होंने पंजाब के प्रशासनिक तंत्र में प्रमुख पदों पर दिल्ली के आम आदमी पार्टी (AAP) के दो हाई-प्रोफाइल नेताओं की नियुक्तियों को तुरंत रद्द करने की मांग की है.
उन्होंने एक वीडियो जारी कर अपना बयान दिया हैं. उन्होंने अपने बयान में सीएम भगवंत मान पर AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल के इशारों पर नाचने और पंजाब की स्वायत्तता को कमजोर करने का आरोप लगाया.
उन्होंने पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PPCB) की अध्यक्ष के रूप में रीना गुप्ता और पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड (PLIDB) के अध्यक्ष के रूप में दीपक चौहान की नियुक्तियों को गैर-जरूरी बताया. दोनों नियुक्तियां दिल्ली के AAP नेतृत्व से गहरे जुड़े गैर-पंजाबी नेताओं को दी गई हैं.
'ये पंजाब के स्वाभिमान के साथ विश्वासघात'
बिट्टू ने इन नियुक्तियों को पंजाब के स्वाभिमान के साथ विश्वासघात करार दिया और दोनों नियुक्त व्यक्तियों को पंजाब विरोधी तत्व बताया, जिनका राज्य के कल्याण में कोई हिस्सा नहीं है.
उन्होंने कहा, 'रीना गुप्ता का रिकॉर्ड पंजाब के किसानों और उद्योगों को निशाना बनाने का रहा है. उन्होंने खुले तौर पर पराली जलाने के लिए पंजाब को दिल्ली के प्रदूषण का जिम्मेदार ठहराया है. अब वह उसी बोर्ड की अध्यक्षता करेंगी, जो उन किसानों और उद्योगों के भाग्य का फैसला करेगा, जिन्हें उन्होंने बदनाम किया.'
बिट्टू ने गुप्ता की पंजाब की अनूठी पर्यावरणीय चुनौतियों, जैसे कि बुढ्ढा नाला प्रदूषण संकट और लुधियाना की औद्योगिक जरूरतों के बारे में समझ की कमी की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, 'उनकी नियुक्ति न केवल गलत है, बल्कि खतरनाक भी है.'
दीपक चौहान के बारे में बिट्टू ने कहा, 'उन्हें उनकी योग्यता के लिए नहीं, बल्कि अरविंद केजरीवाल के वफादार सिपाही होने के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है. उनकी एकमात्र योग्यता यह है कि उन्होंने एक अन्य निजी सहायक के निजी सहायक के रूप में काम किया है. ऐसा व्यक्ति पंजाब के औद्योगिक भविष्य को कैसे निर्धारित कर सकता है?'
इसके अलावा उन्होंने (बिट्टू) मुख्यमंत्री भगवंत मान पर पंजाब की सत्ता को AAP के केंद्रीय नेतृत्व के हवाले करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'मान ने लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजाक बना दिया है. वे केजरीवाल के वाहन पर लगे नंबर प्लेट से ज्यादा कुछ नहीं हैं.'
'पर्दे के पीछे से पंजाब चला रहे हैं ये लोग'
बिट्टू ने आरोप लगाया कि AAP के शीर्ष दिल्ली नेता- अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर्दे के पीछे से पंजाब को चला रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'ये तीन जेल से जमानत पर बाहर आए लोग पंजाब में निर्णय ले रहे हैं, जबकि भगवंत मान केवल उनके आदेशों का पालन कर रहे हैं.'
बिट्टू ने सीएम द्वारा पंजाब के हितों के प्रति दोहरे रवैये की भी आलोचना की.
उन्होंने कहा, 'एक तरफ वे दावा करते हैं कि वे पंजाब का पानी हरियाणा को जाने से रोक रहे हैं और दूसरी तरफ वे पंजाब की प्रमुख संस्थाओं को बाहरी लोगों के हवाले कर रहे हैं. इस पाखंड को खत्म करना होगा.'
बिट्टू ने कहा, 'ये नियुक्तियां हर गर्वित पंजाबी के चेहरे पर तमाचा हैं. हम बाहरी लोगों को रिमोट कंट्रोल से हम पर शासन करने की इजाजत नहीं देंगे. ये लड़ाई पंजाब के स्वाभिमान की है और हम इसे सड़कों पर ले जाने के लिए तैयार हैं.'