scorecardresearch
 

GUJARAT: पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, हर जिले में 75 झीलों के निर्माण का आह्वान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के उमिया माता मंदिर के स्थापना दिवस पर लोगों को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान किसानों और कोरोना संक्रमण के बारे में भी बात की. बता दें कि उमिया माता को पाटीदार समाज की कुलदेवी माना जाता है.

Advertisement
X
उमिया माता मंदिर के 14वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करते पीएम मोदी.
उमिया माता मंदिर के 14वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करते पीएम मोदी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2008 में पीएम मोदी ने ही किया था उद्घाटन
  • सामाजिक और स्वास्थय संबंधी काम करता है मंदिर ट्रस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनवमी के अवसर पर गुजरात के जूनागढ़ जिले में उमिया माता मंदिर के 14वें स्थापना दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने किसानों के बारे में विस्तार से बात की. आजादी के 75 साल पूरे होने आजादी के अमृत महोत्सव का जिक्र करते हुए उन्होंने हर जिले में 75 झीलों के निर्माण का आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि किसानों को प्राकृतिक खेती की तरफ ध्यान देना चाहिए. ताकि धरती माता को बचाया जा सके. अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो एक दिन हमें धरती अन्न देना ही बंद कर देगी. कोरोना पर संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. यह किसी ना किसी रूप में सामने आता रहता है.

बता दें कि उमिया माता को पाटीदार (कड़वा) समाज की कुलदेवी माना जाता है. 2008 में इस मंदिर का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री मोदी ने ही किया था. उस समय मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. पीएम मोदी ने 2008 में मंदिर ट्रस्ट को कई सुझाव दिए थे, जिन्हें मानते हुए ट्रस्ट ने सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों में अपने दायरे का विस्तार किया है. यहां आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों के लिए मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन और मुफ्त आयुर्वेदिक दवाओं के जरिए उनका उपचार किया जाता है. 

Advertisement

भूपेंद्र पटेल को सीएम बनाने पर जताई थी खुशी

बता दें कि जब भूपेंद्र पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था, तब उमिया माता संस्थान ने इस पर खुशी जाहिर की थी. संस्थान के ट्रस्टी प्रमुख अध्यक्ष ने आजतक से बातचीत कर भूपेंद्र पटेल के गुजरात के नए सीएम बनने पर प्रसन्नता जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि पाटीदार समाज से पहली बार सीएम बनाए गए हैं, इसकी हमें बहुत खुशी है. पाटीदार समाज सबको साथ लेकर चलने वाला समाज है. भूपेंद्र पटेल भाई भी सभी को ऐसे ही साथ लेकर चलेंगे और गुजरात का विकास करेंगे. पाटीदार समाज जो है, वो हमेशा हिंदू विचार श्रेणी के साथ रहता है.

Advertisement
Advertisement