scorecardresearch
 

लोगों का पसंदीदा पर्यटक सर्किट बना राम-जानकी रूट! रेलवे ने बताया कितने लोगों ने की यात्रा

उत्तर प्रदेश के अयोध्या से नेपाल के जनकपुर तक थीम आधारित ट्रेन मार्ग श्री राम-जानकी यात्रा साल 2023 में पांच सबसे पसंदीदा पर्यटक सर्किटों में से एक रहा है.

Advertisement
X
Bharat Gaurav Train
Bharat Gaurav Train

उत्तर प्रदेश के अयोध्या से नेपाल के जनकपुर तक यानी श्री राम-जानकी यात्रा साल 2023 में पांच सबसे पसंदीदा पर्यटक सर्किटों में से एक रहा है. जब से अयोध्या में राम मंदिर बनना शुरू हुआ है, तब से ही श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या लोगों का पसंदीदा पर्यटक स्थल बन गया है. रेलवे ने एक बयान में कहा कि श्री राम-जानकी के अलावा श्री जगन्नाथ यात्रा, 'गरवी गुजरात' टूर, अंबेडकर सर्किट और उत्तर-पूर्व टूर भी समान रूप से लोकप्रिय रहे. 

लोगों का पसंदीदा बना राम-जानकी रूट
रेलवे के अनुसार, पिछले साल 'भारत गौरव' ट्रेनों से 172 यात्राएं की गईं और इन पांच मार्गों पर सबसे ज्यादा संख्या में ट्रेन यात्राएं और पर्यटक आए. रेलवे ने बताया कि भारतीय रेलवे ने 'भारत गौरव' ट्रेनों के थीम पर आधारित इन सर्किट पर पर्यटक ट्रेनों की शुरुआत की थी. अब तक भारत गौरव ट्रेनों की इन 172 यात्राओं में 96,491 पर्यटकों ने 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले देशभर के विभिन्न पर्यटन स्थलों की यात्रा की है.

इन थीम आधारित पर्यटक सर्किट ट्रेनों का उद्देश्य भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शानदार ऐतिहासिक स्थानों को प्रदर्शित करना है. इन ट्रेनों में की गई यात्रा टूर पैकेज के रूप में होती है, जिसमें ट्रेन यात्रा के साथ-साथ ऑफ-बोर्ड यात्रा और बसों द्वारा भ्रमण, होटल में रहना, टूर गाइड, भोजन, यात्रा बीमा जैसी सेवाएं भी दी जाती हैं.

रेल मंत्रालय ने भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत बेहतर गुणवत्ता वाले कोचों के साथ रेल-आधारित पर्यटन के प्रावधान के माध्यम से घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया है. ये घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की पहल 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' और 'देखो अपना देश' के अनुरूप भी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement