मई महीने के तीसरे दिन आज (बुधवार) भी दिल्ली-एनसीआर में बादलों के बीच झमाझम बारिश जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में 3 मई को भी तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो रही है. यूं तो मई का महीना खतरनाक गर्मी वाला होता है लेकिन इस पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. जिससे गर्म मौसम में भी ठंड का एहसास हो रहा है.
दिल्ली के इन इलाकों में बारिश
दिल्ली, नोएडा, नरेला, बवाना, करावल नगर, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, शाहदरा, विवेक विहार में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो रही है और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं.
यूपी-हरियाणा में भी बदला मौसम
इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के इलाकों में भी बारिश हो रही है. हरियाणा के जींद, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, तोशाम, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, लोहारू, फारुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नारनौल, बावल और यूपी के बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर अमरोहा, गढ़मुक्तेश्वर, बिजनौर और आस-पास के इलाकों में भी बारिश की खबर है.
यहां ओलावृष्टि की संभावना
इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 2 घंटे के दौरान राजस्थान के पिलानी, भिवाड़ी, कोटपूतली के लिए बारिश की संभावना जताई है और अगले एक घंटे के दौरान हरियाणा के सोनीपत के आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है.
बता दें कि अप्रैल के आखिरी हफ्ते से पूरे उत्तर भारत में मौसम सुहाना बना हुआ है. IMD के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी अभी ऐसे ही मौसम बने रहने का आसार है. मौसमं विभाग ने दिल्ली में 7 मई तक आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश का मौसम बने रहने की उम्मीद जताई है.