scorecardresearch
 

Weather Update: खतरनाक गर्मी के बीच दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत के लिए राहत, जानें क्या है मौसम विभाग का नया अपडेट

भारतीय मौसम विज्ञान (IMD) विभाग ने उत्तर भारत में आने वाले नए मौसमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार को दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों समेत कई राज्यों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की भविष्यवाणी की है. आइए जानते हैं क्या है मौसम विभाग का नया अपडेट.

Advertisement
X
Rain Alert
Rain Alert

गर्मी से कई राज्यों में आफत मची हुई है. लोग भीषण लू और हीटस्ट्रोक से दम तोड़ रहे हैं. राजस्थान, बिहार, झारखंड और ओडिशा समेत कई राज्यों से गर्मी के कारण मरने वालों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली भी आए दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. बुधवार को दिल्ली की गर्मी ने 79 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया लेकिन अब मौसम विभाग का नया अपडेट खुशखबरी लेकर आया है.

5 दिन बिहार-बंगाल से महाराष्ट्र तक बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने उत्तर भारत में आने वाले नए मौसमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार को दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों समेत कई राज्यों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की भविष्यवाणी की है. आईएमडी के मुताबिक, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास बना हुआ है और ऊपर से एक ट्रफ रेखा बनी हुई है, यह निचले क्षोभमंडल स्तर पर पश्चिम बांग्लादेश तक है. इसके प्रभाव से अगले 5 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, गांगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश,  विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 01-03 जून के दौरान गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: Deaths due to extreme heat: भीषण गर्मी साबित हो रही जानलेवा... देशभर में हीट स्ट्रोक से 43 मौतें, बिहार में 20 तो ओडिशा में भी गई 10 की जान

Advertisement

पहाड़ों पर भी बारिश

इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ को जम्मू संभाग और उसके आसपास के क्षेत्र में देखा जा रहा है. जिसका असर पहाड़ों पर दिखना शुरू हो गया है. 30 मई-02 जून, 2024 तक जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.

दिल्ली-यूपी-हरियाणा से गुजरात तक बदलेगा मौसम

इसके असर से 30 मई-02 जून के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गरज और बिजली के साथ अलग-अलग स्थानों पर बहुत हल्की या हल्की बारिश होने की संभावना है और 30 मई-01 के दौरान उत्तर प्रदेश और 30 और 31 मई को हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. 30 और 31 मई को गुजरात में तेज़ सतही हवाएँ (30-40 किमी प्रति घंटे तक की गति) चलने की संभावना है.

कई राज्यों में मॉनसूनी बारिश

वहीं, कुछ राज्यों में मॉनसूनी बारिश भी शुरू हो गई है. इस बार मॉनसून केरल के साथ पूर्वोत्तर भारत में भी एक ही समय पर आया है. आमतौर पर 05 जून तक पूर्वोत्तर राज्यों को कवर करता है, जो कि केरल पहुंचने से लगभग 5 दिन बाद होता है. अब मॉनसून के असर से पूर्वोत्तर भारत में अगले एक हफ्ते तक अच्छी बारिश होगी. स्काईमेट के मुताबिक, आज (31 मई) लक्षद्वीप, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, मेघालय, असम, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement