scorecardresearch
 

Weather Update: पहाड़ों पर फिर शुरू होगी बारिश-बर्फबारी, दिल्ली में बस सुबह-शाम की ठंड, जानें देशभर का मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के शनिवार से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है और शुक्रवार से रविवार तक कश्मीर, उत्तराखंड समेत हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. हालांकि मैदानी इलाकों पर इसका असर होने की उम्मीद नहीं है.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

पहाड़ी इलाकों में ठंड अभी भी पूरे शबाब पर है. पूरे हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 3 से 11 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, क्योंकि राज्य के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी जारी है. लाहौल और स्पीति जिले का केलांग राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां रात का तापमान माइनस 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के शनिवार से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है और शुक्रवार से रविवार तक कश्मीर, उत्तराखंड समेत हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. हालांकि मैदानी इलाकों पर इसका असर होने की उम्मीद नहीं है.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

राजधानी दिल्ली में भी इसका कोई प्रभाव पड़ने के आसार नहीं है. यहां सुबह और रात के तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है. यानी सुबह और शाम के वक्त ठंड बनी हुई है लेकिन सूरज की तपिश दिनभर गर्म मौसम का एहसास दिला रही है. आज दिल्ली में तेज हवाएं भी चलेंगी. तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

यूपी के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा दिन के समय तेज़ सतही हवाएं चलेंगी. 9 फरवरी से एक बार फिर तापमान बढ़ने लगा है. 

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

अन्य राज्यों का हाल

इसके अलावा पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर में छिटपुट हल्की बारिश संभव है. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले 2 से 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री और गिर सकता है. गुजरात में तापमान अब धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement