अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में तैनाती के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों की एक टुकड़ी को त्रिपुरा के उदयपुर से जम्मू भेजा जाना था. इसके लिए रेलवे की ओर से जर्जर ट्रेन उपलब्ध कराई गई थी. अब इस मामले में रेलवे ने बड़ा एक्शन लेते हुए 4 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीएसएफ के जवानों को पुरानी ट्रेन उपलब्ध कराए जाने की घटना को गंभीरता से लिया है, इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अलीपुरद्वार मंडल के 4 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. रेल मंत्री ने कहा कि सुरक्षाबलों की गरिमा और सुविधा सर्वोपरि है. इस प्रकार की लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इन अफसरों को किया निलंबित
1. अलीपुर कोचिंग डिपो के कोचिंग डिपो अधिकारी
2. अलीपुरद्वार मंडल के तीन वरिष्ठ अनुभाग अभियंता
जवानों के लिए नई ट्रेन की व्यवस्था की गई
बीएसएफ जवानों के लिए अगरतला से स्पेशल ट्रेन चलाई गई, जिसमें जवानों की सुविधा और सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा. रेल मंत्रालय ने इस प्रकरण की जांच के आदेश भी दिए हैं. साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
जर्जर ट्रेन का वीडियो वायरल
बता दें कि BSF ने रेलवे से जवानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में AC-2 टियर के 2 कोच, AC-3 टियर के 2 कोच, 16 स्लीपर कोच और 4 जनरल/SLR कोच की मांग की थी, लेकिन जो ट्रेन जवानों के लिए मुहैया कराई गई, उसकी हालत बेहद खराब थी. जर्जर ट्रेन का वीडियो भी सामने आया है. इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि ट्रेन की खिड़कियां टूटी हुई थीं, दरवाजे जाम थे, टॉयलेट्स काफी गंदे थे. सीटें उखड़ी हुई थीं, इसके चलते सीट की लोहे की रॉड भी दिखाई दे रही हैं.