scorecardresearch
 

Indian Railways: इन रूट्स पर रेलवे चला रहा वनवे स्पेशल ट्रेनें, लिस्ट में देखें टाइम शेड्यूल

Special Trains: पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया, यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा 06 वन-वे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. आइए देखते हैं इन ट्रेनों की लिस्ट और पूरा टाइम शेड्यूल.

Advertisement
X
Indian Railways Train Update
Indian Railways Train Update

छुट्टी का सीजन चल रहा है और इन दिनों ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. इसी कड़ी में आधा दर्जन वनवे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी किया जा रहा है. इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से यूपी और बिहार के लोगों को खास फायदा होगा.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया, यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा 06 वन-वे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा.

यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट:

> गाड़ी संख्या 05561 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल - दिनांक 21 जून 2024 (शुक्रवार) को यह स्पेशल दरभंगा से 20.20 बजे खुलकर समस्तीपुर, हाजीपुर, गोरखपुर, मुरादाबाद, दिल्ली के रास्ते रविवार को 01.25 बजे अमृतसर पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 14 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.

> गाड़ी संख्या 05180 मउ-कोलकाता स्पेशल - दिनांक 21 जून 2024 (शुक्रवार) को यह स्पेशल मउ से 17.15 बजे खुलकर छपरा, हाजीपुर, समस्तीपुर, बरौनी, झाझा के रास्ते शनिवार को 10.00 बजे कोलकाता पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 19 कोच होंगे.

> गाड़ी संख्या 05182 वाराणसी सिटी-हावड़ा स्पेशल - दिनांक 21 जून 24 (शुक्रवार) को यह स्पेशल वाराणसी सिटी से 20.15 बजे खुलकर बलिया, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, झाझा के रास्ते शनिवार को 18.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 19 कोच होंगे.  

Advertisement

> गाड़ी संख्या 05184 गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल - दिनांक 22 जून 24 (शनिवार) को यह स्पेशल गोरखपुर से 11.15 बजे खुलकर छपरा, हाजीपुर, समस्तीपुर, बरौनी, झाझा, आसनसोल के रास्ते रविवार को 04.00 बजे कोलकाता पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 16 कोच होंगे.

> गाड़ी संख्या 05186 गोमती नगर-हावड़ा स्पेशल - दिनांक 22 जून 24 (शनिवार) को यह स्पेशल गोमतीनगर से 17.30 बजे खुलकर गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, झाझा, आसनसोल के रास्ते रविवार को  15.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.  

> गाड़ी संख्या 05562 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल - दिनांक 23 जून 24 (रविवार) को यह स्पेशल अमृतसर से 04.25 बजे खुलकर दिल्ली, मुरादाबाद, गोरखपुर, हाजीपुर, समस्तीपुर के रास्ते सोमवार को 11.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 14 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement