कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि भारत माता हर भारतीय की आवाज है. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह लद्दाख की आवाज को उठाने के लिए वो हर प्रयास करेंगे, जो वह कर सकते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी ने केंद्र शासित प्रदेश की अपनी हालिया यात्रा का एक वीडियो शेयर करते हुए लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी. इसमें उन्होंने कहा कि उनके पिता राजीव गांधी ने एक बार उनसे कहा था कि पैंगोंग त्सो झील पृथ्वी पर सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है.
उन्होंने कहा, "तब से, मैं हमेशा लद्दाख जाने के लिए उत्सुक रहा हूं और जैसे ही मैंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा जारी रखी, मैंने सोचा, मोटरसाइकिल से लद्दाख जाने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है!"
My father had once told me that Pangong Tso Lake was one of the most beautiful places on Earth. Since then, I have always yearned to go to Ladakh, and as I continued on my Bharat Jodo Yatra, I thought, what better way to visit Ladakh than on a motorcycle!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 14, 2023
A journey has all kinds… pic.twitter.com/apdOzRoVhW
उन्होंने जोर देकर कहा कि लद्दाख के बारे में उनकी सहानुभूति और ज्ञान बेजोड़ है और क्षेत्र के भविष्य के विकास की कोई भी योजना उनके इनपुट पर आधारित होनी चाहिए. लद्दाख भारत के मुकुट रत्नों में से एक है और दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक स्थानों में से एक है. लोगों की आंखों में विश्वासघात की भावना देखकर मेरा दिल टूट गया. जब प्रधानमंत्री ने हमारी भूमि पर चीन के कब्जे के बारे में झूठ बोला तो उन्हें ठगा हुआ महसूस हुआ। जब बीजेपी सरकार अपने किसी भी वादे को पूरा करने में विफल रही तो उन्हें ठगा हुआ महसूस हुआ.”
'लद्दाख को सुशासन की जरूरत'
राहुल गांधी ने कहा कि जब भाजपा सरकार अपने किसी भी वादे को पूरा करने में विफल रही तो उन्हें ठगा हुआ महसूस हुआ. एक सरकार को अपने सभी लोगों को सशक्त बनाना चाहिए और लद्दाख को सुशासन की जरूरत है. भारत माता प्रत्येक भारतीय की आवाज है और मैं लद्दाख की आवाज को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा.
भारत जोड़ो यात्रा को आगे बढ़ाते हुए राहुल लद्दाख गए: जयराम रमेश
वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि 24 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कोटली झज्जर में लद्दाख के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी और इसमें वे लोग भी शामिल थे जो चाहते थे कि वह लद्दाख आएं. उन्होंने कहा, "उन्होंने (राहुल गांधी) पिछले महीने अपना वादा पूरा किया. भारत जोड़ो यात्रा को आगे बढ़ाते हुए वह लद्दाख गए."
बाइकिंग ग्रुप के साथ लद्दाख पहुंचे थे राहुल गांधी
बता दें कि वीडियो में राहुल गांधी को बाइकिंग के शौकीनों के एक समूह के साथ दिखाया गया है, जो उनके साथ अक्सर उबड़-खाबड़ और पथरीले इलाकों से होते हुए पैंगोंग त्सो झील और लद्दाख के अन्य इलाकों की मोटरसाइकिलों पर यात्रा कर रहे थे. इसमें गांधी को लद्दाख के आसपास विभिन्न समूहों के साथ बातचीत करते और उनकी मांगों को जानते हुए भी दिखाया गया है.