scorecardresearch
 

'पहलगाम के दोषियों को कीमत चुकानी होगी, सरकार टाइम वेस्ट न करे...', राहुल गांधी ने की सख्त एक्शन की मांग

जाति जनगणना पर केंद्र सरकार के फैसले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा, 'यह हमला ठंडे दिमाग से किया गया नरसंहार है. यह भारत की आत्मा पर हमला है. जो लोग इसके ज़िम्मेदार हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी ही होगी. सरकार को समय बर्बाद नहीं करना चाहिए.'

Advertisement
X
राहुल गांधी- फाइल फोटो
राहुल गांधी- फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तुरंत और सख्त कार्रवाई की मांग की है.

मंगलवार को जाति जनगणना पर केंद्र सरकार के फैसले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा, 'यह हमला ठंडे दिमाग से किया गया नरसंहार है. यह भारत की आत्मा पर हमला है. जो लोग इसके ज़िम्मेदार हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी ही होगी. सरकार को समय बर्बाद नहीं करना चाहिए.'

उन्होंने जोर देकर कहा, 'उन्हें यह समझना होगा कि हिंदुस्तान के साथ ऐसा नहीं किया जा सकता. जो हुआ है, वह किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता.'

'पूरा विपक्ष सरकार के साथ है'

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि इस कठिन समय में पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा, 'सरकार को सौ प्रतिशत समर्थन दे रहा है विपक्ष. अब प्रधानमंत्री मोदी को निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए. कोई ढील नहीं, कोई देरी नहीं.'

Advertisement

उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा, 'एक्शन साफ और सख्त होना चाहिए. पीएम को अब कोई देर नहीं करनी चाहिए. देश जवाब चाहता है और यह जवाब ठोस होना चाहिए.'

राहुल गांधी ने कहा कि शहीदों के परिजनों ने कहा कि हमारे बच्चे शहीद हो गए और हमें शहादत का सिर्फ़ ड्रामा दिखाया जा रहा है. ये शब्द बहुत गंभीर हैं. ये दिखाते हैं कि लोगों का सरकार पर से भरोसा डगमगा रहा है. इतने मारे गए हैं, ये स्वीकार्य नहीं है. जिन्होंने यह किया है, उन्हें इसका उचित दंड मिलना चाहिए. भारत के साथ ऐसा नहीं किया जा सकता.' पूरा विपक्ष सरकार के साथ है. पीएम को तुरंत और स्पष्ट एक्शन लेना होगा.' अब कोई देरी नहीं चल सकती, सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement