कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बार फिर केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने ऑपेरशन सिंदूर को लेकर चर्चा का वादा किया है. हमसे कहा गया कि प्रधानमंत्री के विदेश दौरे से लौटने के बाद चर्चा होगी.
उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप 25 बार बोल चुके हैं कि उन्होंने सीजफायर करवाया है, जो रियलिटी भी है और यह किसी से छिपा हुआ नहीं है. लेकिन हमारा सवाल है कि ट्रंप कौन होता है, सीजफायर करवाने वाला? ये उसका काम थोड़े है. लेकिन प्रधानमंत्री ने एक बार भी जवाब नहीं दिया. आप एक तरफ कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है और दूसरी तरफ कह रहे हैं कि हमारी जीत हो गई तो दोनों चीजें नहीं हो सकती. बीच में ट्रंप बोल देते हैं कि उन्होंने सीजफायर करवा दिया. इसका मतलब है कि दाल में कुछ तो काला है. हमारी फॉरेन पॉलिसी की धज्जियां उड़ा दी गई है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक भी देश ने हमारा समर्थन नहीं किया. कोई हमारे सपोर्ट में आगे नहीं आया.
बिहार में SIR पर क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR) के सवाल पर कहा कि ये 52 लाख वोटर की बात नहीं है और ना ही बिहार की बात है. हमारे साथ महाराष्ट्र चुनाव में धोखा हुआ. हमने चुनाव आयोग से सवाल पूछा कि वोटर लिस्ट दिखाएं. लेकिन हमें वोटर लिस्ट नहीं दिखाई गई. हमने कहा कि वीडियोग्राफी दिखाई जाए तो वीडियोग्राफी का कानून ही बदल दिया. महाराष्ट्र में एक करोड़ नए वोटर आए थे लेकिन वहां इलेक्शन चोरी कर लिया गया. हमने अभी कर्नाटक में रिसर्च की है. हमने वहां भयंकर चोरी पकड़ी है, मैं ब्लैक एंड व्हाइट में दिखाऊंगा.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं चुनाव आयोग को ब्लैक एंड व्हाइट में दिखाऊंगा कि कैसे और कहां चोरी की जाती है. लेकिन अब इनको पता चल गया है कि हम इनका गेम समझ गए हैं. हमने एक कॉन्स्टिटयूएंसी चुनी और वहां डीप रिसर्च किया. दरअसल चुनाव आयोग पेपर में वोटर लिस्ट देता है और पेपर की वोटर लिस्ट को एनालाइज नहीं किया जा सकता. लेकिन हमने एक कॉन्स्टिटयूएंसी में पूरी लिस्ट ली और उसे डिजिटल फॉर्मेट किया, जिसमें हमें छह महीने का समय लगा. लेकिन हमने इनका सारा सिस्टम निकाल दिया कि ये कैसे चोरी करते हैं, कौन वोट करता है, कैसे करता है. नए वोटर कैसे बनते हैं. अब इनको बात समझ में आ गई है तो इन्होंने बिहार का पूरा सिस्टम नए तरीके से करने का ठान लिया है. वोटर डिलीट करेंगे और नए तरीके से वोटर लिस्ट करेंगे. वास्तविकता ये है कि हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं.