कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों के प्रति लगातार समर्थन जता रहे हैं. प्रदर्शकारी किसानों के खिलाफ पुलिस एक्शन को भी उन्होंने गलत करार दिया है. प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस के बीच संघर्ष की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
राहुल गांधी का कहनाा है कि किसानों के आंदोलन को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. किसानों को पीटा जा रहा है, उन्हें डराया जा रहा है. राहुल गांधी ने प्रदर्शनकारियों को पीटने की कुछ तस्वीरें ट्वीट कीं और कहा कि मोदी सरकार का ट्रेडमार्क- अमानवीय अत्याचार!
मोदी सरकार का ट्रेडमार्क- अमानवीय अत्याचार! pic.twitter.com/LL2KGeBTjg
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 30, 2021
राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस करके मोदी सरकार पर निशाना साधा था. राहुल गांधी का कहना था कि किसानों के आंदोलन के साथ क्या चल रहा है, आप जानते हैं, किसानों को पीटा जा रहा है, उनको डराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि क्या चल रहा है.
राहुल गांधी ने तीनों कृषि कानूनों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि पहला कानून मंडी व्यवस्था को खत्म कर देगा. दूसरा कानून कृषि व्यवस्था को खत्म कर देगा. इससे सबसे बड़े उद्योगपति जितना भी अनाज जमा करना चाहते हैं कर सकते हैं. इससे किसान अपनी उपज को लेकर मोलभाव नहीं कर सकता है.
देखें: आजतक LIVE TV
राहुल गांधी ने कहा कि तीसरा कानून ये है कि किसान इन मामलों को कोर्ट नहीं ले जा सकता. ये पूरी तरह से क्रिमिनल एक्ट है. इसको वापस लिया जाना चाहिए. हम चाहते हैं कि किसानों के साथ बातचीत कर इसका समाधान निकाला जाए. कांग्रेस नेता ने किसानों से कहा कि आप एक इंच भी पीछे मत हटिये, हम आपके साथ हैं.