कतर की एक डिफेंस टीम ने भारतीय पक्ष से मुलाकात की है और अपने 12 मिराज-2000-5 लड़ाकू विमानों को बेचने का प्रस्ताव दिया है. भारतीय पक्ष और कतर की टीम के बीच यह चर्चा नई दिल्ली में हुई है.
रक्षा क्षेत्र के सूत्रों ने आजतक को जानकारी दी है कि भारतीय अधिकारियों को 12 मिराज-2000 विमानों की वर्तमान स्थिति पर एक प्रेजेंटेशन दी गई. उन्होंने यह भी बताया कि विमान बहुत अच्छी स्थिति में हैं और उन्हें काफी लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
कतर दे रहा 5000 करोड़ रुपए का ऑफर
रक्षा सूत्रों ने बताया कि भारतीय पक्ष अपनी मिराज-2000 एयरक्राफ्ट फ्लीट के साथ कतर के विमानों की अनुकूलता को ध्यान में रखते हुए इस ऑफर पर विचार कर रहा है क्योंकि भारतीय विमान ऑफर किए गए एयरक्राफ्ट्स की तुलना में ज्यादा एडवांस हैं.
हालांकि भारत और कतर, दोनों के विमानों के इंजन एक जैसे हैं और अगर भारत उन्हें लेने का फैसला करता है तो उनका रख-रखाव करना आसान होगा. कतर 12 विमानों के लिए लगभग 5,000 करोड़ रुपए का ऑफर दे रहा है लेकिन भारतीय पक्ष इन्हें उचित मूल्य पर खरीदना चाहता है.
मिसाइलों के साथ ऑफर किए गए विमान
कतर के विमान फ्लाइंग ऑपरेशन के लिए मिसाइलों और एडिशनल इंजनों के साथ भारतीय पक्ष के सामने पेश किए जा रहे हैं. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि वे विमान का इस्तेमाल फ्लाइंग ऑपरेशन के लिए करना चाहते हैं. यह डील भारतीय वायुसेना में फाइटर जेट की कमी को दूर कर सकती है.