scorecardresearch
 

मुंबई में लोकल ट्रेन से गिरकर 4 यात्रियों की मौत, भीड़ की वजह से ट्रैक पर गिरे थे

सेंट्रल रेलवे का कहना है कि कुछ यात्री छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) की ओर जा रही लोकल ट्रेन में सफर कर रहे थे. मुंब्रा स्टेशन के पास कुछ यात्री ट्रेन से नीचे गिर गए. यात्रियों के गिरने की वजह अत्यधिक भीड़ बताई जा रही है.

Advertisement
X
ट्रेन के गिरने से चार लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ट्रेन के गिरने से चार लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंबई की एक लोकल ट्रेन में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ. चलती ट्रेन से 13 यात्री रेलवे ट्रैक पर गिर गए, जिनमें से चार यात्रियों की मौत हो गई है. पहले यह आंकड़ा पांच बताया जा रहा था. लेकिन बाद में रेलवे ने बयान जारी कर चार लोगों की मौत की पुष्टि की.

Advertisement

सेंट्रल रेलवे का कहना है कि यह हादसा दिवा-कोपर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है. सेंट्रल रेलवे का कहना है कि कुछ यात्री छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) की ओर जा रही लोकल ट्रेन में सफर कर रहे थे. मुंब्रा स्टेशन के पास कुछ यात्री ट्रेन से नीचे गिर गए. यात्रियों के गिरने की वजह अत्यधिक भीड़ बताई जा रही है.

इस घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया. मामले की जांच की जा रही है. इस घटना से स्थानीय सेवाएं प्रभावित हुई हैं. 

शुरुआती जांच में बताया गया कि ट्रेन में बहुत भीड़ थी, जिस वजह से ये यात्री ट्रेन के दरवाजे पर लटककर यात्रा कर रहे थे. इस घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें यात्रियों को ट्रेन से गिरते देखा जा सकता है. इन यात्रियों को ट्रैक से उठाया गया और प्लेटफॉर्म पर लाया गया. ये यात्री गंभीर रूप से घायल थे और इनके कपड़े फट गए थे. मृतकों की पहचान की जा रही है. सभी मृतक 30 से 35 साल के बीच के हैं. 

Advertisement

मुंब्रा रेल हादसे पर सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल धनराज नीला ने बताया कि मुंब्रा से दीवा जा रही लोकल ट्रेन में सफर कर रहे कुछ यात्री ट्रैक पर गिर गए. कसारा जाना वाली लोकल ट्रेन के गार्ड ने इसकी सूचना दी. इन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. 

न

रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सोमवार को मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास एक लोकल ट्रेन से कई यात्री गिर गए जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में से तीन की पहचान 23 साल के केतन दिलीप सरोज, राहुल संतोष गुप्ता, 34 साल के विक्की बाबासाहेब मुखीदल के रूप में की गई है.

इस हादसे के बाद रेलवे बोर्ड ने फैसला किया है कि नए रेक में ऑटोमैटिक डोर क्लोजर लगेंगे. ट्रेनों में सभी दरवाजे खुद से बंद होंगे.  

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस घटना से बहुत दुख हुआ, जहां दीवा और मुंबई स्टेशनों के बीच आठ यात्री लोकल ट्रेन से गिर गए. दुर्भाग्यवश इनकी जान चली गई. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है. इस मुश्किल भरे समय में हम उनके साथ खड़े हैं. घायलों को तुरंत शिवाजी हॉस्पिटल और ठाणे सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है. रेलवे विभाग ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

इस पूरी घटना पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) चीफ राज ठाकरे ने मुंबई रेलवे पर निशाना साधते हुए कहा कि रेलवे दुर्घटना एक दुर्भाग्य है. मुंबई की रेलगाड़ियों में रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं. एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब किसी का हाथ या पैर न टूटे, फिर भी रेल सेवा कैसे चल रही है? अभी तक और कुछ बड़ा हादसा नहीं हुआ, ये हैरानी की बात है. हमारे शहर का क्या हाल हो गया है? हर शहर की हालत खराब हो गई है. ऊंची-ऊंची इमारतें खड़ी हो रही हैं. लेकिन सड़कें नहीं हैं, इसलिए पार्किंग की जगह नहीं है. इसका नतीजा ये है कि ट्रैफिक लगातार बढ़ता जा रहा है. अगर आग लग जाए, तो फायर ब्रिगेड तक नहीं पहुंच सकती. बाहर से लोगों की भीड़ आ रही है, जो शहर पर बोझ बनती जा रही है और इसी कारण रेलवे व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement