केरल के कोच्चि में पीएम मोदी ने कहा कहा आजादी के अमृतकाल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में हर राज्य की अपनी-अपनी भूमिका है. उन्होंने कहा कि जब भारत समृद्ध था, जब वैश्विक जीडीपी में भारत की जीडीपी बहुत थी, तब उसकी ताकत उसके बंदरगाह और बंदरगाह शहर ही थे, आज जब भारत वैश्विक व्यापार का बड़ा केंद्र बन रहा है तो हम देश की समुद्री ताकत बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा, केंद्र सरकार समुद्र के किनारे बसे कोच्चि जैसे शहर की सामर्थ्य और बढ़ाने में जुटी है. हम यहां के बंदरगाह की क्षमता को बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं. इंफ्रा पर निवेश कर रहे हैं. सागरमाला परियोजना के तहत पोर्ट की कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है.
आज देश को अपना सबसे बड़ा ड्राइ डॉक मिला है. इसके अलावा आज शिप बिल्डिंग, शिप रिपेयरिंग और एलपीजी इंपो टर्मिनल इंफ्रा का भी लोकार्पण हुआ है. ये सुविधाएं केरल और दक्षिणी भारत के विकास को गति देंगी. मेड इन इंडिया एयरक्राफ्ट करिएर आईएनएस विक्रांत के निर्माण का गौरव कोच्चि के पास है. इन सुविधाएं शिपयार्ड की कैपेसिटी कई गुना बढ़ जाएगी. केरल के लोगों को इन सुविधाओं को बधाई देता हूं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, बंदरगाह, शिपिंग और इनलैंड वाटरवेज के सेक्टर में ईज ऑफ डुइंग बिजनेस बढ़ाने के लिए बीते 10 सालों में केंद्र सरकार द्वारा अनेक रिफॉर्म्स किए गए हैं. इससे बंदरगाहों में अधिक इन्वेस्टमेंट आया है और ज्यादा इम्प्लॉयमेंट जेनरेट हुआ है.
भारत को दुनिया की एक बड़ी मेरिटाइम पॉवर बनाने के लिए हम मेगा पोर्ट्स, शिप ब्युल्डिंग और शिप रिपेयर क्लस्टर्स जैसा इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने जा रहे हैं. पीएम ने कहा कि कोच्चि शिपयार्ड की अहम भूमिका है. इसकी क्षमता और बढ़ेगी. केरल का निरंतर तेज विकास हो, इसी कामना के साथ नए प्रोजेक्ट की बहुत बधाई देता हूं.
9 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 9 सालों में देश में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. जिस देश में पांच दशकों तक कांग्रेस जैसी सरकारों ने सिर्फ गरीबी हटाओं का नारा दिया. ये दर्शाता है कि हमने जो रास्ता विकास के लिए अपनाया है वो सही है. NITI आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए पीएम ने कहा, आज गल्फ देशों से भारत के संबंध इतिहास के सबसे मजबूत दौर से गुजर रहे हैं. आज उनका भारत के प्रति विश्वास बढ़ा है, सुरक्षा का भाव भी बढा है.
कोच्चि में पीएम ने क्या-क्या किया?
इस दौरान पीएम ने कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) में न्यू ड्राई डॉक, सीएसएल की इंटरनेशनल शिप रिपेयर फैसिलिटी (ISRF) और पुथुवाइपीन, कोच्चि में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एलपीजी आयात टर्मिनल का उद्घाटन किया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के गुरुवयूर में गुरुवयूर मंदिर में पूजा की थी.