प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई. 7 जुलाई को मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद से केंद्रीय मंत्रिपरिषद की ये चौथी बैठक थी. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पीयूष गोयल और गजेंद्र सिंह शेखावत ने सरकारी परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रस्तुति दी. पीएम ने 14 सितंबर को भी कैबिनेट की बैठक की थी जिसे चिंतन शिविर नाम दिया गया था.
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन और निगरानी के साथ ज़मीन पर कैसे उतारा जा सकता है, इसपर फोकस रहा. सूत्रों के मुताबिक, गजेंद्र सिंह शेखावत और पीयूष गोयल ने परियोजनाओं, नीतियों और सरकारी घोषणाओं के क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित किया. दोनो मंत्रियों की प्रेजेंटेशन के बाद परियोजनाओं और सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन को और कैसे बढ़ाया और बेहतर बनाया जा सकता है, इस पर खुली चर्चा हुई.
गौरतलब है कि 14 सितंबर को चिंतन शिविर में धर्मेंद्र प्रधान और मनसुख मंडाविया ने समय प्रबंधन और दक्षता को लेकर प्रेजेंटेशन दिया था. पीएम मोदी अभी चंद रोज पहले ही अमेरिका दौरे से लौटे हैं और लौटते ही वे एक्टिव मोड में आ गए हैं. पीएम ने किसानों के लिए सॉइल कार्ड जारी किए तो देर शाम संसद भवन के निर्माण स्थल पर भी पहुंच गए थे.
पीएम मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण के संबंध में जानकारी ली थी. बता दें कि पीएम मोदी ने 7 जुलाई को मंत्रिमंडल में फेरबदल किया था. मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद से ये चौथी बैठक थी. 7 जुलाई को रविशंकर प्रसाद, डॉक्टर हर्षवर्धन, बाबुल सुप्रियो जैसे मंत्रियों की मंत्रिमंडल से छुट्टी हो गई थी. पीएम मोदी ने इनकी जगह कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया था.