
दिल्ली समेत देश के कई राज्य लू और गर्मी का कहर जारी था. लेकिन आज, 10 अप्रैल, 2025 से सूरज की तपिश से कुछ राहत मिली है और आंधी-बारिश के आसार बन रहे हैं. दरअसल, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसके साथ ही मध्य पाकिस्तान और उससे सटे उत्तरी पंजाब के हिस्सों में एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो भारत की तरफ बढ़ रहा है. इस सिस्टम से एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा निकलेगी, जो 10 से 12 अप्रैल के बीच दिल्ली के करीब सक्रिय रहेगी.
दिल्ली में प्री मॉनसून बरसात
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, गुजरात और दक्षिण राजस्थान से आने वाली दक्षिण-पश्चिमी हवाएं नमी लेकर आएंगी, जिससे दिल्ली-एनसीआर में प्री-मॉनसून गतिविधियों की शुरुआत हो सकती है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज दिल्ली का अधिकतम तापमान घटकर 39 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. हालांकि न्यूमतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस ही रह सकता है. अगले दिन तापमान में और भी गिरावट देखने को मिलेगी.

इस राज्यों में बारिश के आसार
इसके अलावा गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर और कुछ स्थानों पर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी की संभावना है. सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, उत्तर बिहार, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और गरज-चमक की संभावना
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की गतिविधियां हो सकती हैं. वहीं, पश्चिम राजस्थान, पूर्वी राजस्थान, सौराष्ट्र-कच्छ, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, विदर्भ, मध्य प्रदेश और गुजरात क्षेत्र में कई स्थानों पर लू की स्थिति बनी रह सकती है. पश्चिम मध्य प्रदेश, राजस्थान, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में कहीं-कहीं गर्म रातें हो सकती हैं.