scorecardresearch
 

Pollution: प्रदूषण से बेहाल बिहार, इस शहर में AQI पहुंचा 403, जानें दिल्ली का हाल

Delhi-Bihar Pollution: जैसे-जैसे तापमान में कमी दर्ज की जा रही है, वैसे-वैसे प्रदूषण का स्तर भी डरा रहा है. सबसे बुरा हाल दिल्ली और बिहार का है. बिहार के कई शहरों में AQI 350 के पार है तो कुछ शहरों में 400 के आसपास है. आइए जानते हैं आज कैसे हैं हालात.

Advertisement
X
Pollution Update
Pollution Update

CPCB, Pollution Update: दिल्ली, बिहार समेत देश के लगभग हर हिस्से में ठंड की दस्तक हो गई है. हालांकि, तापमान में गिरावट के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी डराने लगा है. प्रदूषण से सबसे ज्यादा बुरा हाल दिल्ली और बिहार का है. बिहार के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर दिल्ली से भी ज्यादा है. वहीं, अगर बात उत्तर प्रदेश की करें तो देश के बाकी इलाकों से यहां हवा की गुणवत्ता बेहतर है. 

बिहार में क्या है हाल
आज, 22 नवंबर को बिहार के पटना के डीआरएम ऑफिस स्टेशन पर सुबह 7 बजे के करीब वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 324 दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है. वहीं, बिहार के बेगूसराय में AQI 400 दर्ज किया गया. सबसे ज्यादा बुरा हाल बिहार के दरभंगा में है. यहां AQI 403 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. 

बिहार के अन्य शहरों का हाल
छपरा- 337
दरभंगा- 403
कटिहार- 367 
मोतिहारी- 403
पटना-342
पुर्णिया- 399
सहरसा- 346

Bihar Pollution

दिल्ली-NCR का क्या है हाल? 
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां भी प्रदूषण का स्तर डरा रहा है. सुबह 7 बजे के करीब दिल्ली के आनंदविहार स्टेशन पर AQI 310 दर्ज किया गया. वहीं, अशोक विहार स्टेशन पर AQI 274 है. ITO स्टेशन पर AQI 285 दर्ज किया गया. वहीं, अगर नोएडा की बात करें तो सेक्टर 62 पर सुबह 7 बजे के करीब AQI 171 दर्ज किया गया. वहीं, गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्टेशन पर AQI 162 दर्ज किया गया. 

Advertisement

Delhi Pollution

देश की राजधानी दिल्ली में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार को दिल्ली ने इस सीजन की सबसे सर्द सुबह दर्ज की गई. कल यानी 21 नवंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री दर्ज किया गया. 

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है. हवा की गुणवत्ता बेहतर होने के साथ ही GRAP के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंध भी हटा दिए गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement