scorecardresearch
 

वक्फ जेपीसी प्रमुख के अकेले कर्नाटक दौरे को लेकर मचा सियासी बवाल, विपक्ष ने जताया विरोध

वक्फ संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल का अकेले कर्नाटक जाना विवाद का कारण बन गया है. विपक्षी सांसदों ने बिना समिति को सूचित किए इस दौरे पर आपत्ति जताई है और लोकसभा स्पीकर से शिकायत की है.

Advertisement
X
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर गठित जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल.
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर गठित जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल.

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले वक्फ संशोधन बिल पर बनी संयुक्त संसदीय समिति (Joint Parliamentary Committee - JPC) में घमासान मच गया है. JPC की रिपोर्ट जमा करने की आखिरी तारीख नजदीर है, और इस बीच समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल का अकेला कर्नाटक दौरा विवाद की वजह बन गया है. 

यह भी पढ़ें: 'वक्फ बोर्ड में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार', हजरत निजामुद्दीन दरगाह पहुंचे RSS नेता का बयान

दरअसल, जगदंबिका पाल कर्नाटक के हुबली और विजयपुरा में वक्फ से प्रभावित किसानों से मिलने जा रहे हैं. यह दौरा बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या की अपील के बाद हो रहा है, जिन्होंने किसानों की शिकायतें सुनने की बात कही थी. बेंगलुरु साउथ के सांसद तेजस्वी सूर्या ने 5 नवंबर को सोशल मीडिया पर लिखा था, 'JPC के चेयरमैन मेरी अपील पर हुबली और विजयपुरा जाएंगे, जहां वो वक्फ से प्रभावित किसानों और उनके संगठनों से मिलेंगे. किसानों की शिकायतें JPC के सामने रखी जाएंगी.'

यह भी पढ़ें: 'वक्फ प्रॉपर्टी का उपयोग सिर्फ मुसलमानों नहीं हिंदुओं के कल्याण के लिए भी हो', JPC में बोलीं मुस्लिम महिलाएं

हालांकि, इस दौरे में बाकी सांसद शामिल नहीं होंगे, और इस बात से विपक्ष के सांसद नाराज हैं. कई सांसदों ने शिकायत की है कि उन्हें बिना बताए ऐसे एकतरफा फैसले लिए जा रहे हैं. एक सांसद ने कहा, 'ये दौरा आधिकारिक नहीं है और इसे समिति ने मंजूरी नहीं दी है. ये चेयरमैन का पर्सनल फैसला है.' एक और सांसद ने कहा, 'हमें कुछ पता नहीं, ये आधिकारिक दौरा नहीं है तो फिर चेयरमैन किस हैसियत से जा रहे हैं?'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'रियल एस्टेट कंपनी है वक्फ बोर्ड, TTD से नहीं कर सकते तुलना', तिरुमाला ट्रस्ट के अध्यक्ष ने ओवैसी पर किया पलटवार

विपक्ष के कुछ सांसदों ने इस मामले को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को शिकायत सौंपी है. उनका कहना है कि बैक-टू-बैक मीटिंग्स के चलते वो अपने क्षेत्र में काम नहीं कर पा रहे हैं. JPC की आधिकारिक यात्रा 9 से 14 नवंबर के बीच होगी, जिसमें पूरी समिति लखनऊ, हैदराबाद, भुवनेश्वर, कोलकाता और गुवाहाटी का दौरा करेगी.

बता दें कि वक्फ पर बनी इस संसदीय समिति की अब तक 21 बैठकों में कई विवाद हो चुके हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement