देश में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू हो गई है और नई लहर सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. देश में पहली बार 24 घंटे के भीतर एक लाख से अधिक कोरोना वायरस के केस दर्ज किए गए हैं. ऐसे में पीएम मोदी मंगलवार 8 अप्रैल को शाम 6.30 बजे भारत में COVID 19 की स्थिति पर सभी राज्यों के सीएम और उच्च अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मंगलवार को शाम 6.30 बजे 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.
हाल ही में शुक्रवार को कैबिनेट सचिव, राजीव गौबा के साथ हुई बैठक में, 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को उनके बढ़ते दैनिक मामले और रोजाना हो रही मौतों के कारण महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और हरियाणा को गंभीर चिंता वाले राज्य के रूप में वर्गीकृत किया गया.इन राज्यों में पिछले 14 दिनों में COVID के बढ़ते मामलों में 90% (31 मार्च को) और 90.5% मौत (31 मार्च को) हुई हैं. जिसमें महाराष्ट्र में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं.
महाराष्ट्र में एक दिन में 222 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना के केस रिकॉर्ड तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 57 हजार से ज्यादा मामले आए और 222 लोगों की मौत हुई. आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 57,074 नए मामले सामने आए, जो किसी एक दिन में राज्य में सर्वाधिक संख्या है. महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के कुल 30,10,597 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कुल मृतक संख्या बढ़कर 55,878 तक पहुंच गई है.
मुंबई शहर में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 11,206 नये मामले सामने आए. महाराष्ट्र में कोविड के फिलहाल 4,30,503 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं, रविवार को 27,508 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही कुल 25,22,823 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
नागपुर में 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं, 62 लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं पुणे में 6225 नए कोरोना पॉजिटिव मिले और 52 लोगों ने दम तोड़ दिया. जबकि मुंबई में 24 घंटे में 11163 नए पॉजिटिव मिले हैं और 25 लोगों ने दम तोड़ दिया है.
मध्य प्रदेश में 3,178 नए मामले
मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,178 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 3,06851 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 11 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,040 हो गई है. प्रदेश में अब तक 2,81,476 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 21,335 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
कर्नाटक में 4,553 नए केस और 15 मौतें
कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,553 नए मामले सामने आए, जबकि महामारी से और 15 लोगों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,15,155 हो गए और कुल मृतक संख्या 12,625 हो गई. यहां अब तक कुल 9,63,419 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 39,092 मरीजों का इलाज चल रहा है.