प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की वार्षिक बैठक में कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता का बहुत बड़ा दायित्व, भारतीय उद्योगों पर है. उन्होंने यह भी कहा कि आज देश में वो सरकार है जो राष्ट्र हित में बड़े से बड़ा रिस्क उठाने के लिए तैयार है. इस बैठक का विषय ‘इंडिया@75: गवर्नमेंट एंड बिजनेस वर्किंग टूगेदर फॉर आत्मनिर्भर भारत’ था.
प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण की शुरुआत में कहा कि CII की ये बैठक इस बार 75वें स्वतंत्रता दिवस के माहौल में, आज़ादी के अमृत महोत्सव के बीच हो रही है. ये बहुत बड़ा अवसर है, भारतीय उद्योग जगत के नए संकल्पों के लिए, नए लक्ष्यों के लिए. आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता का बहुत बड़ा दायित्व, भारतीय उद्योगों पर है.
उन्होंने कहा कि आज का नया भारत, नई दुनिया के साथ चलने के लिए तैयार है, तत्पर है. जो भारत कभी विदेशी निवेश से आशंकित था, आज वो हर प्रकार के निवेश का स्वागत कर रहा है. पिछले कुछ सालों में जो बदलाव हुए हैं, वे सभी ने देखे हैं. आज भारत कई क्षेत्रों में निवेश को आमंत्रित कर रहा है.
आज स्थिति तेजी से बदल रहीः पीएम मोदी
भारत में बने प्रॉडक्ट्स की महत्व की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज स्थिति तेजी से बदल रही है. आज देशवासियों की भावना, भारत में बने प्रॉडक्ट्स के साथ है. कंपनी भारतीय हो, ये जरूरी नहीं, लेकिन आज हर भारतीय, भारत में बने प्रॉडक्ट्स को अपनाना चाहता है.
उन्होंने कहा कि एक समय था जब हमें लगता था कि जो कुछ भी विदेशी है, वही बेहतर है. इस साइकोलॉजी का परिणाम क्या हुआ, ये आप जैसे इंडस्ट्री के दिग्गज भलीभांति समझते हैं. हमारे अपने ब्रांड भी, जो हमने सालों की मेहनत के बाद खड़े किए थे, उनको विदेशी नामों से ही प्रचारित किया जाता था.
अब हिचक नहीं रहा युवकः पीएम मोदी
बदलते दौर में युवाओं में बढ़े हिम्मत की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत के युवा जब मैदान में उतरते हैं, तो उनमें वो हिचक नहीं होती. वो मेहनत करना चाहते हैं, वो रिस्क लेना चाहते हैं, वो नतीजे लाना चाहते हैं. हां, हम इस जगह से संबंध रखते हैं. ये भाव आज हम अपने युवाओं में देख रहे हैं. इसी प्रकार का आत्मविश्वास आज भारत के स्टार्टअप में है.
जीएसटी के लागू करने के फैसले पर पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में वो सरकार है जो राष्ट्र हित में बड़े से बड़ा रिस्क उठाने के लिए तैयार है. GST तो इतने सालों तक अटका ही इसलिए क्योंकि जो पहले सरकार में वो पॉलिटिकल रिस्क लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. हमने न सिर्फ GST लागू किया बल्कि आज हम रिकॉर्ड GST कलेक्शन होते देख रहे हैं.
मेक इन इंडिया के साथ-साथ एक्सपोर्ट और रोजगार को गति देने के लिए देश ने प्रभावी PLI स्कीम भी शुरू की है. ये सभी रिफॉर्म इसलिए हो रहे हैं, क्योंकि आज देश में जो सरकार है वो रिफॉर्म कम्प्लसन में नहीं कर रही, बल्कि ये हमारे लिए कन्विक्सन का विषय है.
इज ऑफ लिविंग में इजाफाः PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी इंडस्ट्री पर देश के विश्वास का ही नतीजा है कि आज इज ऑफ डूइंग बिजनेस (ease of doing business) बढ़ रहा है, और इज ऑफ लिविंग (ease of living) में इजाफा हो रहा है. कंपनीज एक्ट (Companies act) में किए गए बदलाव इसका बहुत बड़ा उदाहरण हैं.
जीएसटी के लागू करने के फैसले पर पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में वो सरकार है जो राष्ट्र हित में बड़े से बड़ा रिस्क उठाने के लिए तैयार है. GST तो इतने सालों तक अटका ही इसलिए क्योंकि जो पहले सरकार में वो पॉलिटिकल रिस्क लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. हमने न सिर्फ GST लागू किया बल्कि आज हम रिकॉर्ड GST कलेक्शन होते देख रहे हैं.
मेक इन इंडिया के साथ-साथ एक्सपोर्ट और रोजगार को गति देने के लिए देश ने प्रभावी PLI स्कीम भी शुरू की है. ये सभी रिफॉर्म इसलिए हो रहे हैं, क्योंकि आज देश में जो सरकार है वो रिफॉर्म कम्प्लसन में नहीं कर रही, बल्कि ये हमारे लिए कन्विक्सन का विषय है.
सीआईआई की वार्षिक बैठक
सीआईआई की वार्षिक बैठक 2021 दो दिन के लिए 11-12 अगस्त को आयोजित की जाएगी. इस बैठक को विशेष अंतरराष्ट्रीय अतिथि वक्ता के तौर पर सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री और आर्थिक नीतियों के लिए समन्वय मंत्री हेंग स्वी कीत संबोधित करेंगे.
Hon’ble PM Shri @narendramodi will address the #CIIAnnualSession2021 on the theme 'India@75: Government and Business Working Together for #AatmaNirbharBharat' today at 4:30 PM.
Watch the event live here: https://t.co/9xXlbnQmA7 pic.twitter.com/kwqKWKZFEk
— MyGovIndia (@mygovindia) August 11, 2021
इस वार्षिक आयोजन में अनेक मंत्रीगण, वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षाविद् और भारतीय उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधि भी भाग लेंगे.