scorecardresearch
 

मई के पहले सप्ताह में जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस दौरे पर होंगे पीएम मोदी, 2022 में पहली विदेश यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई में विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. इस साल ये उनकी पहली विदेश यात्रा है. वे जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की यात्रा पर होंगे.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोदी तीन देशों के दौरे पर होंगे
  • पीएम मोदी की पहली विदेश यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई महीने में तीन देशों के दौरे पर होंगे. वे मई के पहले हफ्ते में जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस के दौरे पर होंगे. पीएम 2 और 3 मई को जर्मनी, 3 और 4 मई को डेनमार्क और 4 मई को ही फ्रांस के दौरे पर होंगे. ये इस साल की पीएम मोदी की पहली विदेश यात्रा होने जा रही है.

ऐसा रहेगा प्लान
पीएम पहले बर्लिन रुकेंगे, वहां चांसलर Olaf Schultz  के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, इसके बाद एक संयुक्त व्यावसायिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री जर्मनी में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और उनके साथ बातचीत करेंगे. फिर डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन के साथ बैठक करेंगे. मोदी डेनमार्क द्वारा आयोजित किए जा रहे दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. 

पीएम भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में अन्य नॉर्डिक नेताओं के साथ भी बातचीत करेंगे, जिनमें आइसलैंड के प्रधानमंत्री कैटरीन याकोबस्डोटिर, नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर, स्वीडन के प्रधानमंत्री मैग्डालेना एंडरसन और फिनलैंड के प्रधानमंत्री सना मरीन शामिल रहेंगी. अपनी यात्रा के तीसरे पड़ाव में मोदी पेरिस, फ्रांस रुकेंगे, इसमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे.

मौजूदा समय में रूस-यूक्रेन का युद्ध जारी है, इस वजह से भी पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. हालांकि, भारत का इस युद्ध को लेकर रुख निरपेक्ष है. ऐसे में यूरोपीय देशों के दौरे के दौरान पीएम मोदी उस तल्खी को दूर करने का प्रयास कर सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement