दिवाली से पहले प्रधानमंत्री मोदी एक धार्मिक दौरा करेंगे. इस बार दिवाली से कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ जाएंगे. पीएम का प्लान है कि 21 अक्टूबर को वो केदारनाथ जाएंगे. पीएम मोदी केदारनाथ पहुंचकर वहां चल रही विकास परियोजनाओं का अवलोकन करेंगे. बाबा केदार के दर्शन करने के बाद पीएम का बद्रीनाथ दौरा भी होगा.
अगले दिन बद्रीनाथ के करेंगे दर्शन
प्रधानमंत्री मोदी 21 अक्टूबर को केदारनाथ दर्शन करने के बाद रात वहीं रुकेंगे. इसके बाद अगले दिन यानी 22 अक्टूबर को वो बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे. इसके बाद दीपावली के दिन 24 अक्टूबर भी हर साल की तरह पीएम सैनिकों के बीच ही त्योहार मनाएंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही नरेंद्र मोदी पिछले आठ साल से सैनिकों के बीच दीपावली मनाते आ रहे हैं.
केदारनाथ धाम से पीएम मोदी का लगाव
पीएम मोदी का केदारनाथ धाम के प्रति लगाव किसी से छिपा नहीं है. एक बार तो उन्होंने केदारनाथ धाम के पास ही साधना की थी. प्रधानमंत्री बनने के बाद वह कई बार केदारनाथ आ चुके हैं. वहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की वह स्वयं मानीटरिंग कर रहे हैं. पीएम के दौरे से पहले प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने में जुटा है.
भैया दूज के दिन बंद होंगे केदार धाम के कपाट
इस बार 19 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट और केदारनाथ धाम के कपाट 27 अक्टूबर को बंद हो जाएंगे. श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को शाम 3 बजकर 35 मिनट पर बंद हो जाएंगे. तो वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 27 अक्टूबर सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर भैयादूज के दिन बंद होंगे.
आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण
बताते चलें कि साल 2021 में तो प्रधानमंत्री मोदी ने केदार धाम पहुंचकर आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने केदारनाथ को 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की सौगातें दीं थीं. एक ही शिला काटकर बनाई गई शंकराचार्य की बारह फुट लंबी प्रतिमा का अनावरण करने के बाद प्रधानमंत्री ने उनके समक्ष बैठकर उनकी आराधना भी की थी.