scorecardresearch
 

PM मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- 2014 से पहले 'घोटालों का युग' था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में शिक्षकों के एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि पांच सालों में 13.50 करोड़ भारतीय गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी से बाहर आ गए हैं. आयकर रिटर्न के आंकड़ों से पता चलता है कि बीते नौ साल में भारतीयों की औसत आय बढ़ी है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि 2014 से पहले देश में भ्रष्टाचार और घोटोलों का युग था. गरीबों और उनके पैसों को लूटा गया. लेकिन अब एक-एक पैसा सीधे गरीबों के बैंक खातों में जा रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि अब ज्यादा से ज्यादा लोग करों का भुगतान कर रहे हैं, जिससे पता चलता है कि उनका सरकार में विश्वास है और उनके पैसों का सही इस्तेमाल किया जा रहा है.उन्होंने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीएम राइज गवर्मेंट महात्मा गांधी हाइयर सेकेंडरी स्कूल में नवनियुक्त शिक्षकों के ट्रेनिंग एवं ओरिएंटेशन प्रोग्राम को वर्चुअली संबोधित करते हुए यह बयान दिया.

भारतीयों की औसत आय बढ़ी

उन्होंने कहा कि पांच सालों में 13.50 करोड़ भारतीय गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी से बाहर आ गए हैं. आयकर रिटर्न के आंकड़ों से पता चलता है कि बीते नौ साल में भारतीयों की औसत आय बढ़ी है. यह 2014 में चार लाख रुपये से बढ़कर अब 14 लाख रुपये हो गई है.  लोग निम्न वर्ग से उच्च आय समूहों तक पहुंच गए हैं. 

Advertisement

गरीबों का सरकार में विश्वास बढ़ा

उन्होंने कहा कि भारतीयों का सरकार में भी विश्वास बढ़ा है. वे इसी विश्वास के साथ अपनी कमाई की पाई-पाई पर टैक्स अदा कर रहे हैं. देश की अर्थव्यवस्था अब दुनिया में पांचवें स्थान तक पहुंच गई है लेकिन 2014 में यह दसवें स्थान पर थी. 

पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों के अधिकार और उनके पैसों को लूटा गया. 2014 से पहले गरीबों को खूब लूटा गया. 2014 से पहले का युग भ्रष्टाचार और घोटालों का था. लेकिन अब गरीबों की पाई-पाई सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जा रही है. 

मोदी कैबिनेट के अहम फैसले, इन योजनाओं को दी मंजूरी

Advertisement
Advertisement