
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. उन्होंने सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान गणपति बप्पा मोरया, भारत माता की जय और मोदी-मोदी के जमकर नारे लगे. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज भी मौजूद रहे. सिडनी के ओलंपिक पार्क में स्थित इस स्टेडियम में पीएम मोदी 20 हजार भारतीयों को संबोधित करेंगे. यहां सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों के जरिए पीएम मोदी का स्वागत किया गया. इससे पहले एयरक्राफ्ट की मदद से पीएम मोदी के स्वागत में सिडनी में आसमान में ‘वेलकम मोदी’ लिखा गया.
मंत्रोच्चारण के साथ पीएम मोदी का स्वागत
#WATCH | सिडनी में कुडोस बैंक एरिना में पीएम @narendramodi का पारंपरिक स्वागत किया गया।
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) May 23, 2023
पीएम मोदी शीघ्र ही एक सामुदायिक कार्यक्रम में प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करेंगे।@PMOIndia pic.twitter.com/mrcrbbVYNz
पीएम मोदी के स्वागत में हुए रंगारंग कार्यक्रम
सिडनी में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे #PMModi, कश्मीर में #G20 समिट और देखिये दोपहर 1 बजे की बड़ी ख़बरें #LunchBreak में | #ATLivestream@nehabatham03
— AajTak (@aajtak) May 23, 2023
https://t.co/8eTTH19sBR

सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी पहुंचे थे. यह पीएम मोदी के तीन देशों के दौरे का आखिरी पड़ाव है. पीएम मोदी यहां ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी 22 से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया सरकार के मेहमान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं.
पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर ट्वीट कर कहा, सिडनी पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया. अगले दो दिनों में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा. पीएम मोदी ने सिडनी में उद्योग और निवेश फर्मों के प्रमुखों से भी मुलाकात की.

पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा, इस साल की शुरुआत में भारत में अत्यधिक गर्मजोशी से स्वागत के बाद मैं प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया और भारत एक स्थिर, सुरक्षित और समृद्ध हिंद-प्रशांत के लिए एक प्रतिबद्धता साझा करते हैं. साथ में हमें इस दृष्टि का समर्थन करने में एक महत्वपूर्ण प्रभावी भूमिका निभानी है.''
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी द्विपक्षीय वार्ता
इससे पहले मीडिया से बातचीत में विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि पीएम मोदी के इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों के सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें समाज में सद्भाव और दोनों समाजों की सुरक्षा से संबंधित मुद्दे शामिल हैं.

हालांकि, उनसे पूछा गया कि क्या इस यात्रा के दौरान ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थक गतिविधियों पर चर्चा होगी? इस पर उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह अनुमान लगाना सही नहीं है कि दोनों नेताओं के बीच क्या चर्चा होगी?''
पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के लोगों के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. PM मोदी सिडनी के ओलंपिक पार्क में 20 हजार से ज्यादा भारतीय मूल के लोगों को भी संबोधित करेंगे. इंडियन डायस्पोरा ने भव्य स्वागत की तैयारी की है. इस दौरान किसी फिल्म स्टार की तरह ही उनका स्वागत होगा.
पीएम मोदी इससे पहले रविवार को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे थे. यहां न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिन्स ने उनसे मुलाकात की थी. प्रधानमंत्री मोदी भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग (FIPIC) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पापुआ न्यू गिनी पहुंचे थे. वहां उनका भव्य स्वागत किया गया था. पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत किया और आगे बढ़कर उनके पैर छू लिए थे जिसकी काफी चर्चा हुई थी. मोदी अब ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं.
मोदी ने जापान से की थी तीन देशों की यात्रा की शुरुआत
मोदी ने शुक्रवार को जापान से अपने तीन देशों के दौरे की शुरुआत की, जहां उन्होंने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के निमंत्रण के बाद जी7 शिखर सम्मेलन में तीन सत्रों में भाग लिया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापानी प्रधान मंत्री किशिदा और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीस के साथ मोदी ने भी हिरोशिमा में तीसरे इन-पर्सन क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लिया.