scorecardresearch
 

पीयूष गोयल बोले- अगले 30 साल में भारत की अर्थव्यवस्था 30 ट्रिलियन डॉलर की होगी

पीयूष गोयल ने कहा, जब दुनिया कोरोना महामारी के प्रभावों से निपट रही है, तब भारत की अर्थव्यवस्था स्थिर बनी हुई है. गोयल ने आर्थिक सुधारों की बात करते हुए ICAI से अपील की वे अपने ग्राहकों के लिए निवेश के जबरदस्त अवसर पेश करें और ब्रांड इंडिया के एंबेसडर बनें. पीयूष गोयल ने अपील की वे One District One Product के संदेश का प्रसार करें.

Advertisement
X
पीयूष गोयल (फाइल फोटो)
पीयूष गोयल (फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल 6 दिन के सैन फ्रांसिस्को और लॉस एंजिलिस के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी भारत की आर्थिक स्थिति रही और भारत दुनिया के भरोसेमंद भागीदार के रूप में उभरा. 

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के एक कार्यक्रम में हुए पीयूष गोयल ने कहा कि भारत में आज जिस तरह के संरचनात्मक सुधार हुए हैं, वो वैश्विक गड़बड़ियों के बीच स्थिरता प्रदान करता है. गोयल ने कहा, भारत की मजबूत पकड़ रही है. बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में भारत में विकास सबसे अधिक बना हुआ है. दुनिया के अन्य हिस्सों विशेष रूप से विकसित देशों की तुलना में भारत में मुद्रास्फीति (महंगाई)  अपेक्षाकृत कम है. 

गोयल ने ICAI से की ये अपील

पीयूष गोयल ने कहा, जब दुनिया कोरोना महामारी के प्रभावों से निपट रही है, तब भारत की अर्थव्यवस्था स्थिर बनी हुई है. गोयल ने आर्थिक सुधारों की बात करते हुए ICAI से अपील की वे अपने ग्राहकों के लिए निवेश के जबरदस्त अवसर पेश करें और ब्रांड इंडिया के एंबेसडर बनें. पीयूष गोयल ने अपील की वे One District One Product के संदेश का प्रसार करें. उन्होंने कहा, मैं अपील करूंगा कि किसी को भी गिफ्ट देने के लिए 'मेड इन इंडिया'  सामान चुनें. 

Advertisement

गोयल ने कहा, स्थिर वातावरण के चलते भारत दुनिया के सबसे आकर्षक निवेश स्थलों में से एक बन गया है. विश्व के नेता और विकसित देश भारत के साथ अपने जुड़ाव का विस्तार करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. द्विपक्षीय समझौतों के लिए भारत में निवेश के साथ व्यापार का विस्तार करने के लिए ये बेहद खास है. 

'दुनिया की तुलना में भारत में महंगाई कम'

पीयूष गोयल ने कहा, कोरोना और बाद में यूक्रेन रूस युद्ध के चलते दुनियाभर में महंगाई बढ़ी है. यहां तक कि विकसित देशों में यह 10-11% है. वहीं, भारत में यह अभी भी  6 -7% है. गोयल ने कहा, भारत में गेम-चेंजिंग आर्थिक सुधार किए गए हैं. आर्थिक गतिविधियों की सीमाओं का विस्तार करने के लिए नया उत्साह है. भारत में विकास दर बताती है कि हम 30 वर्षों में 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहे हैं. 

 

 

Advertisement
Advertisement