Indian Railways, Special Trains: पितृपक्ष के दौरान अपने पितरों के तर्पण के लिए देश के कोने-कोने से लोग बिहार के गया पहुंचते हैं. ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ होती है और रेलवे हर बार यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन भी चलता है. इसी क्रम में गया में लगने वाले पितृपक्ष मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए कुछ रूट पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. आइये जानते हैं, ट्रेनों के रूट और टाइम टेबल.
पाटलिपुत्र और गया के लिए ट्रेन
रेलवे ने पाटलिपुत्र और गया के मध्य गाड़ी संख्या 05553/05554 पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का फैसला किया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के अनुसार इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 सितंबर 2023 से 14 अक्टूबर 2023 तक प्रतिदिन किया जाएगा.
गाड़ी संख्या 05553 पाटलिपुत्र-गया पितृपक्ष मेला स्पेशल 29 सितंबर 2023 से 14 अक्टूबर 2023 तक पाटलिपुत्र से प्रतिदिन 10.30 बजे प्रस्थान कर 14.00 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05554 गया-पाटलिपुत्र स्पेशल 29 सितंबर 2023 से 14 अक्टूबर 2023 तक गया से प्रतिदिन 14.45 बजे प्रस्थान कर 18.25 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.
अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र और गया के बीच फुलवारीशरीफ, पटना, पुनपुन, पोठही, तारेगना, जहानाबाद, मखदुमपुर गया और बेला स्टेशनों पर रुकेगी.
रानी कमलापति से गया के लिए ट्रेन
गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-गया स्पेशल 28 सितंबर, 03, 08 और 13 अक्टूबर, 2023 को रानी कमलापति से 13.20 बजे खुलकर अगले दिन 05.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन 06.30 बजे सासाराम, 06.53 बजे डेहरी ऑन सोन एवं 07.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकते हुए 80.20 बजे गया पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 01662 गया-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 01, 06 और 11 अक्टूबर, 2023 को गया से 14.15 बजे खुलकर 15.13 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 15.30 बजे डेहरी ऑन सोन, 15.45 सासाराम एवं 17.20 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन 10.55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.
रानी कमलापति और गया के बीच यह स्पेशल विदिशा, गंज बसोदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छेवकी, मिर्जापुर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी.
जबलपुर से गया के लिए स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-गया स्पेशल 30 सितंबर 05 और 10 अक्टूबर, 2023 को जबलपुर से 19.45 बजे खुलकर कर अगले दिन 05.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 06.30 बजे सासाराम, 06.53 बजे डेहरी ऑन सोन एवं 07.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकते हुए 80.20 बजे गया पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 01706 गया-जबलपुर स्पेशल दिनांक 29 सितंबर, 04, 09 और 14 अक्टूबर, 2023 को गया से 14.15 बजे खुलकर 15.13 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 15.30 बजे डेहरी ऑन सोन, 15.45 सासाराम एवं 17.20 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी.
जबलपुर और गया के बीच यह स्पेशल सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छेवकी, मिर्जापुर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी.