scorecardresearch
 

मंत्र-जाप, दुआ-अरदास... क्रिकेट T20 WC में भारत की जीत के लिए हर तरफ प्रार्थनाओं का दौर

वीकेंड (शनिवार) है, मौसम सुहाना है, माहौल में थोड़ी आराम तलबी भी है और इसी बीच आज वेस्टइंडीज के बार्बडोस में टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका से भिड़ने वाली है. टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच है और मैच की ये ट्रॉफी देश में ही आए इसे लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक दुआओं-प्रार्थनाओं का दौर चालू है.

Advertisement
X
टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थनाओं का दौर जारी
टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थनाओं का दौर जारी

22 गज की पट्टी, जीत की उम्मीद और बंद निगाहों में हैं प्रार्थनाएं. इन दुआओं की कोई भाषा नहीं, कोई मजहब नहीं. किसी ने मंत्र पढ़े, कहीं दुहराईं गईं आयतें और कहीं सबद-कीर्तन भी गूंजे, पर सबकी मांगें सिर्फ जीत...  जीत, भारतीयों के भरोसे की, दिलों की चाहत की, जज्बे की, जोश की, जुनून की. इस जज्बे और जोश का रंग सिर्फ एक है और वह है ब्लू, जिसे पहनकर आज टीम इंडिया,  वेस्टइंडीज के बार्बडोस मैदान पर उतरने वाली है.
 
वीकेंड (शनिवार) है, मौसम भी सुहाना है, माहौल में थोड़ी आराम तलबी भी है और इसी बीच आज वेस्टइंडीज के बार्बडोस में टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका से भिड़ने वाली है. टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच है और मैच की ये ट्रॉफी देश में ही आए इसे लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक दुआओं-प्रार्थनाओं का दौर चालू है. क्रिकेट फैन्स की उम्मीद है कि 2007 के बाद टी-20 की वर्ल्ड कप की ये ट्रॉफी फिर से भारत आए और रोहित एंड टीम भी इसी लक्ष्य के साथ मैदान में उतरने वाली है. 

 कप्तान रोहित शर्मा के जांबाज वर्ल्ड कप भारत को दिलाएं, इसके लिए जहां टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मैदान पर शानदार प्रदर्शन बरकरार रखना होगा. वहीं भारतीय टीम की जीत के लिए देशभर में दुआओं और प्रार्थनाओं के साथ ही खास अंदाज में खिलाड़ियों की हौसला अफजाई भी की जा रही है.

इसी कड़ी में ऊधम सिंह नगर में युवाओं ने दरगाह पर चादर चढ़ाई है और जीत के लिए दुआ की. उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में भी क्रिकेट खिलाड़ी बच्चों ने तिरंगा लेकर बैट लहराते हुए खिलाड़ियों को चीयर अप किया.खिलाड़ियों ने उम्मीद जताई कि कैप्टन रोहित की सेना आज फिर से कमाल करेगी और देश को एक और वर्ल्ड कप दिलाएगी. 

वहीं, मुंबई में एक मस्जिद में खास तौर पर नमाज पढ़ी गई और जीत के लिए दुआ मांगी गई है. यहां मुस्लिम यूथ ने कहा कि भारत हमारा मुल्क है और हमारी ये ख्वाहिश है कि वतन को एक बार फिर वर्ल्ड कप हासिल हो, जीत मिले. अभी तक टीम इंडिया बेहतर खेलती आई है और आज जरूरी है कि वो अपना मुकाम भी हासिल करे. वहीं, जीत के लिए उत्तराखंड के जोशीमठ में भी प्रार्थना की गई. स्थानीय लोगों ने टी20 विश्व कप की जीत के लिए बद्रीनाथ में हवन किया, तीर्थयात्रियों ने बद्रीविशाल से आशीर्वाद मांगा. 

Advertisement

कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडेय ने कहा, मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं. मैं चाहता हूं कि आज कुलदीप शानदार बॉलिंग करें, मैन ऑफ दि मैच बनें और टीम इंडिया जीत हासिल करें. कानपुर उनके लिए तो गर्व करता ही है, आज उनकी वजह से देश के लिए भी गर्व करे. 

उधर, बिहार के मुजफ्फरपुर में बाबा गरीबनाथ मंदिर में शनिवार सुबह से ही हवन और जाप का विधान चल रहा है. इस विधान में शामिल एक खेल प्रशंसक ने आजतक से कहा कि, टीम इंडिया की जीत के लिए हम सभी यहां जुटे हैं और शाम तक जबतक मैच शुरू नहीं हो जाता है, तब तक के लिए हवन रखा गया है. शाम साढ़े सात बजे मैच शुरू होगा. बाबा से प्रार्थना है कि वह वर्ल्ड कप में जीत दिलवाएं. यूपी के प्रयागराज में खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए भजन-कीर्तन किया गया और लगातार हनुमान चालीसा भी पढ़ी जा रही है. इस दौरान हनुमान जी की तस्वीर के नीचे ही खिलाड़ियों की फोटो भी लगाई गई है.

ऐसा ही हाल कुछ उज्जैन में महाकाल के मंदिर में दिखाई दिया गया. यहां जो श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए कतार में खड़े थे, वह टीम इंडिया को चीयर कर रहे थे और बाबा महाकाल से टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे थे. मंदिर में शनिवार को टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना के लिए जलाभिषेक किया गया. 

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement