देश में आए-दिन विमान हादसे की खबरें सामने आ रही हैं. 1 मई 2022 को भी स्पाइसजेट की उड़ान के दौरान हादसा हुआ था. कुछ यात्री घायल हो गए थे. इनमें से एक यात्री का पिछले महीने सितंबर में निधन हो गया. कंपनी ने यात्री के 5 महीने तक चिकित्सा और अस्पताल के खर्चों की देखभाल करने समेत हरसंभव सहायता प्रदान की. अब नियमानुसार मुआवजा भी दिया जा रहा है.
इस हादसे के दौरान सीट बेल्ट साइन ऑन किया गया था. पायलट और चालक दल द्वारा यात्रियों को बैठने और सीट बेल्ट बांधे रखने का निर्देश देते हुए कई घोषणाएं की गईं, जिसका कुछ यात्रियों ने पालन नहीं किया, जिसके परिणामस्वरूप लोगों को चोटें आईं.
क्या है 1 मई का हादसा?
बता दें कि स्पाइसजेट के एक यात्री विमान ने मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के लिए उड़ान भरी थी. विमान दुर्गापुर के अंडाल स्थित काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट तक पहुंच गया था. ये यात्री विमान एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था, तभी खराब मौसम के कारण तूफान में फंस गया. हालांकि, पायलट विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराने में सफल रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, ये विमान एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले काल बैसाखी तूफान में फंस गया था, जिसकी वजह से विमान एक पल को हवा में ही रुक सा गया और केबिन का सामान गिरने लगा था. विमान में सवार 40 यात्री घायल हो गए थे.
बीते दिन भी टला हादसा
बताते चलें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात को भी एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया. दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट के इंजन में आग लग गई. विमान के उड़ान भरते ही यात्रियों को विमान के इंजन से चिंगारी निकलते दिखाई दी, जिसके बाद आनन-फानन में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. यह हादसा दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2131 में हुआ.
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में इस तरह के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. आए दिन ऐसे मामले आ रहे हैं जिनमें कि तकनीकी खराबी की वजह से बड़े विमान हादसे सामने आते हैं.