scorecardresearch
 

देश में एविएशन सेक्टर का हाल खस्ता... संसदीय समिति ने यात्रियों की सुरक्षा पर जताई चिंता, बुलाई अहम बैठक

सिविल एविएशन से संबंधित संसदीय समिति ने बैठक बुलाई है, जिसमें एक पूरा दिन सिर्फ यात्रियों की सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा होगी. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर कोई चर्चा नहीं होगी, क्योंकि इसके लिए पहले ही जांच समिति बन चुकी है.

Advertisement
X
यात्रियों की सुरक्षा संबंधी उपायों को लेकर एविएशन सेक्टर से संबंधित संसद की स्थायी समिति ने नाराजगी जाहिर की है. (PTI Photo)
यात्रियों की सुरक्षा संबंधी उपायों को लेकर एविएशन सेक्टर से संबंधित संसद की स्थायी समिति ने नाराजगी जाहिर की है. (PTI Photo)

देश में विमानन क्षेत्र की खस्ता हालत पर एविएशन सेक्टर से संबंधित संसद की स्थायी समिति ने नाराजगी जताई है और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. भारत में, विमानन से संबंधित जो स्थायी संसदीय समिति है, उसे 'पर्यटन, परिवहन और संस्कृति पर विभाग-संबंधित स्थायी समिति' के रूप में जाना जाता है. यह समिति नागरिक उड्डयन, विमान दुर्घटना जांच, और नागरिक उड्डयन सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में काम करती है. 

सिविल एविएशन से संबंधित संसदीय समिति ने बैठक बुलाई है, जिसमें एक पूरा दिन सिर्फ यात्रियों की सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा होगी. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर कोई चर्चा नहीं होगी, क्योंकि इसके लिए पहले ही जांच समिति बन चुकी है. हालांकि, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद एअर इंडिया के विमान AI-171 के मलबे से बरामद ब्लैक बॉक्स को डिकोड करने के लिए अमेरिका क्यों भेजा जा रहा है, यह संसदीय समिति की बैठक का एक बड़ा मुद्दा होगा. 

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 7 महीने की गर्भवती महिला और उसके पति की मौत, बेबी शावर के बाद लौट रहे थे लंदन

बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि बोइंग कंपनी अमेरिका की है, तो क्या ब्लैक बॉक्स को​ डिकोड करने के लिए किसी न्यूट्रल जगह पर नहीं भेजा जा सकता था. वहीं, एयरलाइंस कंपनियों के एयरप्लेन बेड़े का मेंटेनेंस बड़ा इश्यू है जिस पर बैठक में सवाल-जवाब होगा. ओवरऑल सेफ्टी में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं को भी शामिल किया जाएगा. संसदीय समिति की बैठक में सरकार, स्टेकहोल्डर्स, बोइंग कंपनी के प्रतिनिधियों को भी बुलाया जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश से कुछ हफ्ते पहले संसदीय समिति ने विमानन सिक्योरिटी फंडिंग पर उठाया था सवाल

डीजीसीए की भूमिका पर भी चर्चा बैठक के एजेंडे में शामिल है. उड़ान से पहले बीस मिनट में एयरक्राफ्ट को कैसे चेक किया जा सकता है, पायलट का मेंटल स्टेटस क्या है इसकी जांच कैसे हो, इन मुद्दों पर भी चर्चा होनी है. सूत्रों के अनुसार संसदीय समिति अपनी रिपोर्ट संसद के आगामी मॉनसून सत्र में पेश कर सकती है. विमानन क्षेत्र से संबंधित संसद की स्थायी समिति की एक बैठक 30 जून को गंगटोक में होनी प्रस्तावित है, जहां पूर्वोत्तर की एयर कनेक्टिविटी, सड़कों की स्थिति और पर्यटन पर चर्चा होगी.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद विमान हादसा: 231 शवों के DNA सैंपल का मिलान सफल, 210 मृतकों के शव परिजनों को सौंपे गए

इस बैठक के लिए पार्लियामेंट्री कमेटी के अध्यक्ष और अन्य सदस्य एअर इंडिया की फ्लाइट से गंगटोक जाएंगे. वैसे तो उनके पास दूसरी एयरलाइंस का भी विकल्प था, लेकिन वे एअर इंडिया की फ्लाइट से जाएंगे ताकि वे एयरलाइन कंपनी की सर्विस कैसी है इसका अनुभव ले सकें. हाल ही में, इस समिति ने विमानन सुरक्षा और हवाई किराए पर अपनी सिफारिशें दी हैं, जिसमें निष्पक्ष मूल्य निर्धारण मानक शामिल हैं. समिति ने विमानन सुरक्षा में सुधार के लिए कई सिफारिशें की हैं, जिनमें हवाई अड्डों और विमानों की सुरक्षा शामिल है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement