scorecardresearch
 
Advertisement

Vande Mataram Debate Live: 'वंदे मातरम् बोलने वाले लोगों को इंदिरा जी ने जेल में बंद किया...', राज्यसभा में बोले अमित शाह

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 दिसंबर 2025, 1:41 PM IST

Parliament Winter Session Live Updates: संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. लोकसभा और राज्यसभा दोनों में जोरदार बहसें चल रही हैं. सोमवार को लोकसभा में वंदे मातरम् पर जोरदार बहस हुई. जिसमें पीएम मोदी ने चर्चा की शुरुआत की तो विपक्ष की ओर प्रियंका गांधी ने सत्ता पक्ष पर पलटवार किया. आज इसी मुद्दे पर राज्यसभा में चर्चा हो रही है.

Vande Mataram Rajya Sabha Debate Vande Mataram Rajya Sabha Debate

Vande Mataram Rajya Sabha Debate Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र में तमाम मुद्दे उठ रहे हैं. दोनों ही सदनों में SIR, BLO की मौतों और इंडिगो संकट का मुद्दा उठ रहा है. कई बार बहसें हंगामों में भी तब्दील हो जा रही हैं. इसी बीच मंगलवार को राज्यसभा में भी बड़ी बहस होने जा रही है. सोमवार को लोकसभा में वंदे मातरम् पर जोरदार बहस हुई. आज इसी मुद्दे पर राज्यसभा में चर्चा हो रही है. अमित शाह इस मुद्दे पर चर्चा की शुरुआत की है. इस दौरान राधा मोहन दास अग्रवाल, के लक्ष्मन, घनश्याम तिवारी और सतपाल शर्मा भी अपना पक्ष रखने वाले हैं.

1:41 PM (एक मिनट पहले)

Vande Mataram Debate: वंदे मातरम का विरोध नेहरू से लेकर आज तक कांग्रेस नेतृत्व के खून में- राज्यसभा में अमित शाह

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

गृहमंत्री ने कहा, 'गुलामी के कालखंड में वंदे मातरम् गीत ने घनघोर अंधेरे के बीच लोगों के मन में आजादी के खिलाफ लड़ने का जोश जगाया. जब वंदे मातरम 100 साल का हुआ, पूरे देश को बंदी बना दिया गया. जब 150 साल पर कल सदन में चर्चा शुरू हुई, गांधी परिवार के सदस्य नदारद थे. वंदे मातरम का विरोध नेहरू से लेकर आज तक कांग्रेस नेतृत्व के खून में है. कांग्रेस पार्टी की एक नेत्री ने लोकसभा में कहा कि वंदे मातरम पर अभी चर्चा की कोई जरूरत नहीं है.

1:39 PM (3 मिनट पहले)

Vande Mataram Debate: केंद्रीय गृहमंत्री ने रामायण का उदाहरण दिया

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

 गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- वंदे मातरम् में भारत माता को सरस्वती, लक्ष्मी और दुर्गा के स्वरूप बताया गया है. विद्या, संपन्नता और वीरता हमारी मिट्टी से ही मिलती है. उन्होंने रामायण का उदाहरण देते हुए कहा, 'प्रभु राम ने लंका में रहने का प्रस्ताव ठुकराते हुए कहा था कि माता और मातृभूमि ईश्वर से भी बड़ी होती है. यही भाव बंकिम बाबू ने वंदे मातरम के जरिए जीवित किया.'

 

1:37 PM (5 मिनट पहले)

Vande Mataram Debate: भारत की सीमाएं अधिनियम से नहीं, बल्कि संस्कृति से तय हुई- अमित शाह

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

अमित शाह ने कहा कि भारत की सीमाएं अधिनियम से नहीं, बल्कि संस्कृति से तय हुई हैं. 'सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को लेकर जागरूक करने का काम बंकिमचंद्र ने किया. जब अंग्रेजों ने प्रतिबंध लगाया, तब बंकिम बाबू ने लिखा कि मेरे सारे साहित्य को गंगा में बहा दो, लेकिन वंदे मातरम जन-जन का गान होगा.'

1:37 PM (6 मिनट पहले)

अंग्रेजों के दौर में वंदे मातरम बोलने वालों पर कोड़े बरसाए जाते थे- अमित शाह

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वंदे मातरम ने देश को जागरूक किया और यह चर्चा हमेशा जरूरी रहेगी.' अमित शाह ने बताया कि अंग्रेजों के दौर में वंदे मातरम बोलने वालों पर कोड़े बरसाए जाते थे, फिर भी यह गीत कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैला. 'अंग्रेजों ने नई संस्कृति थोपने की कोशिश की थी, लेकिन वंदे मातरम् उस समय पुनर्जागरण का मंत्र था.'


 

Advertisement
1:35 PM (8 मिनट पहले)

Vande Mataram Debate: 50वें पड़ाव पर वंदे मातरम् के टुकड़े किए गए- अमित शाह

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

अमित शाह ने कहा- वंदे मातरम् के टुकड़े हुए तो देश बंट गया. 50वें पड़ाव पर वंदे मातरम् के टुकड़े किए गए थे. तुष्टिकरण न होता तो देश का बंटवारा न होता.

1:27 PM (16 मिनट पहले)

Vande Mataram Debate: वंदे मातरम सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

अमित शाह ने कहा- '7 नवंबर, 1875 को बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय जी की वंदे मातरम् रचना पहली बार सार्वजनिक हुई थी. शुरुआत में इसे एक उत्कृष्ट साहित्यिक कृति माना गया, लेकिन जल्द ही यह गीत देशभक्ति, त्याग और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक बन गया, जिसने आज़ादी के आंदोलन का मार्ग प्रशस्त किया. अमित शाह ने कहा कि वंदे मातरम सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा है, जिसने लाखों लोगों को प्रेरित किया.'

1:21 PM (21 मिनट पहले)

Vande Mataram Debate: राष्ट्रीय समर्पण का आह्वान हमेशा से जरूरी- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

 केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय समर्पण का आह्वान हमेशा से जरूरी रहा है और 2047 में भी महत्वपूर्ण रहेगा. उन्होंने भारत की पहचान और लोकतांत्रिक भावना में इसके स्थायी स्थान पर जोर दिया.

1:19 PM (23 मिनट पहले)

जब जवान प्राण त्यागता है तो वंदे मातरम् गाता है- अमित शाह

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- 'वंदे मातरम सिर्फ बंगाल तक या देश तक सीमित नहीं रहा. दुनिया भर में जहां तक आजादी के दीवाने थे, उन्होंने इसका गुणगान किया. जब सरहद पर एक जवान अपने प्राण त्यागता है, तो उसकी जुबान पर वंदे मातरम् होता है.'

1:18 PM (24 मिनट पहले)

Vande Mataram Debate: हम सब सौभाग्यशाली... राज्यसभा में बोले अमित शाह

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'वंदे मातरम् के यशोगान के लिए चर्चा के लिए हम यहां आए है. चर्चा के जरिए हमारे देश के किशोर, युवा, आने वाली पीढ़ियों तक वंदे मातरम् का योगदान पता चले. हम सब सौभाग्यशाली है कि हमें एतिहासिक पल के साक्षी बन रहे हैं. इस महान सदन में वंदे मातरम् पर चर्चा हो रही है तब कल कुछ सदस्यों ने लोकसभा में सवाल किया था इस चर्चा की जरूरत क्या है. चर्चा की जरूरत वंदे मातरम् के प्रति समर्पण के प्रति जरूरत जब यह बना तब भी थी और अब भी है.'

Advertisement
1:15 PM (27 मिनट पहले)

कुछ लोग इसको बंगाल चुनाव से जोड़ कर देख रहे हैं वो सही नहीं है- अमित शाह

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

अमित शाह ने कहा-  'जिनको आज वंदे मातरम् पर चर्चा क्यों हो रही है समझ नहीं रही है उनको अपने समझ पर विचार करने की जरूरत है

कुछ लोग इसको बंगाल चुनाव से जोड़ कर देख रहे हैं वो सही नहीं है

ये सही है कि बंकिम बाबू की पृष्टभूमि बंगाल थी लेकिन वंदे मातरम् बंगाल तक समिति नहीं था

आज भी सरहद पर जवान अपना सर्वोच्च बलिदान देता है उसके मुंह पर एक ही मंत्र होता है वो है वंदे मातरम्

वंदे मातरम् का नारा आजादी के उद्घोष का नारा बन गया था. वह आजादी का प्रेरणा स्रोत बना था.

वंदे मातरम् के दोनों सदनों में चर्चा से हमारे बच्चे, किशोर युवा और आने वाली कई पीढ़ियां वंदे मातरम् के महत्व को समझेगी.'
 

1:14 PM (28 मिनट पहले)

Vande Mataram Debate: वंदे मातरम पर चर्चा की जरूरत हमेशा थी- अमित शाह

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

वंदे मातरम् की रचना में राष्ट्रभक्ति और राष्ट्र की संस्कृति का जो भाव है और संस्कृति के साथ जुड़ाव आने वाली पीढ़ियों का जुड़ाव हो

हम सब सौभाग्यशाली है कि इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बन रहे हैं और हिस्सा भी ले रहे हैं

कुछ सदस्यों ने लोक सभा में सवाल उठाया था आज वंदे मातरम् पर आज चर्चा की जरूरत क्या है

वंदे मातरम् पर चर्चा की जरूरत पहले भी थी और आगे भी रहेगी.

1:11 PM (31 मिनट पहले)

Vande Mataram Debate: वंदे मातरम् आजादी का उद्घोष- अमित शाह

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

अमित शाह ने कहा- वंदे मातरम् आजादी का उद्घोष है. इसकी चर्चा से हमारी आने वाली पीढ़ियां इसकी महिमा समझेंगी

1:05 PM (38 मिनट पहले)

Parliament Winter Session: राज्यसभा में शुरू होने जा रही वंदे मातरम् पर चर्चा

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

राज्य सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वंदे मातरम् पर चर्चा शुरू की है. 

12:47 PM (56 मिनट पहले)

Parliament Winter Session: कांग्रेस का रुख बिल्कुल स्पष्ट- कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

संसद में वंदे मातरम् पर हो रही चर्चा के बीच कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, “कांग्रेस का रुख बिल्कुल स्पष्ट है. पार्टी की ओर से मनीष तिवारी बहस की शुरुआत करेंगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हस्तक्षेप करेंगे. कई अन्य वक्ता भी इस मुद्दे पर बोलेंगे. हमारा मुख्य फोकस चुनावी सुधारों पर होगा, खास तौर पर चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली, निर्वाचन सूची, डिजिटाइज्ड वोटर लिस्ट और ‘वोट चोरी’ पर. बिहार चुनाव के बाद SIR एक बेहद अहम मुद्दा बन गया है, लोकतंत्र बचाने की राहुल गांधी की लड़ाई के कारण अब चुनाव आयोग पर तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों का दबाव है. INDIA गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और हम मताधिकार बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.”

Advertisement
12:06 PM (एक घंटा पहले)

वंदे मातरम् का कोई विरोध नहीं करता- विधायक अबू आज़मी

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

संसद में वंदे मातरम् पर हुई बहस को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी ने कहा, “चर्चा तो विकास पर होनी चाहिए, देश को कर्ज से बाहर निकालने पर होनी चाहिए, समाज में फैल रही सांप्रदायिकता को खत्म करने पर होनी चाहिए, लेकिन यह सरकार सिर्फ हिंदू-मुस्लिम विभाजन पर ही ध्यान दे रही है. वंदे मातरम् का कोई विरोध नहीं करता. रोज़ बोलो, कौन मना करता है? लेकिन किसी की आस्था में दखल देना ठीक नहीं है.”

11:54 AM (एक घंटा पहले)

उन्होंने एक गौरवशाली नारे को एजेंडा बना दिया- सांसद प्रियंका चतुर्वेदी

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद में ‘वंदे मातरम्’ पर हुई बहस को लेकर कहा, “उन्होंने एक ऐसे नारे को राजनीतिक एजेंडा बना दिया है, जो देश के गौरवशाली इतिहास से जुड़ा रहा है. यह नारा ब्रिटिश शासन के खिलाफ पूरे देश को एकजुट करने वाला रहा है. कल विपक्ष ने सरकार द्वारा संसद में पेश किए गए मनगढ़ंत तथ्यों का पर्दाफाश किया. वंदे मातरम्’ आज भी देश के लोगों के मन में गूंजने वाला नारा है. उन्हें लगता है कि इससे पश्चिम बंगाल चुनाव में कोई लाभ मिलेगा, लेकिन कल की बहस के बाद देश के सामने इतिहास का सही रूप स्पष्ट हो गया है. मैं आज राज्यसभा में इस बहस का हिस्सा बनकर सरकार का जवाब देने की उम्मीद करती हूं.”

11:31 AM (2 घंटे पहले)

बिहार जीत पर पीएम मोदी का अभिनन्दन

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसदीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी जी को बिहार के नेताओं की ओर से बिहार जीत पर अभिनन्दन किया गया. राज्य और क्षेत्र के लिए किस तरह काम करना है. उसको लेकर मार्गदर्शन दिया.' उन्होंने कहा, ' पीएम मोदी ने देश के आम आदमी की जिदंगी आसान बनाने के लिए हर क्षेत्र में रिफॉर्म करने की बात कही. किसी नागरिक को कोई तकलीफ ना झेलना पड़े उसको लेकर निर्देश दिया. कोई ऐसा कानून या नियम ना हो जो बिना मतलब आम आदमी को परेशान करें. युवाओं को कनेक्ट करने के लिए खेल कूद जैसे आयोजनों पर जोर दिया.'

11:30 AM (2 घंटे पहले)

चुनाव की वजह से नहीं हो रही वंदे मातरम् पर चर्चा- रिजिजू

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पार्लियामेंट्री पार्टी की मीटिंग पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'आज लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा शुरू होगी. राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज वंदे मातरम् पर चर्चा का नेतृत्व करेंगे. कुछ विपक्षी सदस्यों ने कहा है कि वंदे मातरम् पर चर्चा चुनाव की वजह से हो रही है. ऐसा कहना गलत है.'

11:28 AM (2 घंटे पहले)

जरूरी बातें छोड़कर वंदे नातरम् पर चर्चा- महुआ मोइत्रा

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

लोकसभा के बाद अब मंगलवार को राज्यसभा में भी ऐतिहासिक राष्ट्रीय गीत पर विशेष चर्चा होगी. इसको लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा और पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा. महुआ मोइत्रा ने कहा कि जरूरी मुद्दों को छोड़कर वंदे मातरम पर चर्चा हो रही है. वहीं, पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा को इतिहास की जानकारी नहीं है.

Advertisement
11:28 AM (2 घंटे पहले)

NDA संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

संसद में आज SIR पर बड़ी चर्चा के आसार हैं. ऐसे में पीएम मोदी NDA संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंच गए हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, जेडीयू सांसद संजय झा, NCP सांसद प्रफुल्ल पटेल, केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर सहित NDA के कई अन्य नेता संसदीय दल की इस बैठक में शामिल हो रहे हैं.

11:27 AM (2 घंटे पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे शुरू हो गई है.

10:29 AM (3 घंटे पहले)

राज्यसभा में आज वंदे मातरम् पर चर्चा, जेपी नड्डा समेत कई वक्ता रखेंगे पक्ष

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

राज्यसभा में आज ‘वंदे मातरम्’ पर विशेष चर्चा होने वाली है. यह चर्चा दोपहर 1 बजे से शुरू होगी. गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी की ओर से चर्चा की शुरुआत करेंगे, जबकि भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा इस चर्चा का समापन करेंगे.

अन्य वक्ताओं में राधा मोहन दास अग्रवाल, के. लक्ष्मण, घनश्याम तिवारी, सतपाल शर्मा शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement