कोरोना काल के बीच संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो सकता है. संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA) की तरफ से इसकी सिफारिश की गई है. संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति की सिफारिश के बाद 19 जुलाई से 13 अगस्त के बीच मॉनसून सत्र हो सकता है. यह भी जानकारी मिली है कि कोरोना महामारी को देखते हुए सभी सांसदों को कोरोना की दोनों खुराक लेने को कहा गया है.
बता दें कि रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी सहित तीन सांसदों की कोरोना की वजह से मौत हो गई थी. जानकारी मिली है कि 232 में से कम से कम 179 राज्यसभा सदस्यों को अबतक कोरोना की दोनों खुराक लगाई जा चुकी हैं. दूसरी तरफ लोकसभा के वर्तमान 540 सदस्यों में से 403 सांसदों को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगाई जा चुकी हैं.
सांसद साझा करेंगे अनुभव
संसद के अगले मॉनसून सत्र में जिन सांसदों के जनसेवा के कार्य मिसाल बन गए हैं उन सभी सांसदों को सत्र के दौरान अपने अनुभव को शेयर करने के लिए विशेषरूप से बोलने का समय दिया जायेगा. ओम बिरला ने सभी लोकसभा सांसदो को पत्र लिख कर कहा हैं कि इस संकट की घड़ी में आपने अपने लोकसभा क्षेत्र में जो भी जनसेवा के अभूतपूर्व कार्य किए हैं उन जनसेवा और अनुभवों की डिटेल फोटो के साथ स्पीकर ऑफिस के साथ साझा करें.