scorecardresearch
 

कराची टू कोलकाता... समीर और जावेरिया की Love story 5 साल पुरानी, शादी में आएंगे 7 देशों के मेहमान

कराची की रहने वाली जावेरिया खानम और कोलकाता के बिजनेसमैन समीर खान अगले महीने शादी करने वाले हैं. दोनों की लवस्टोरी पांच साल पहले शुरू हुई थी. जावेरिया कराची से कोलकाता पहुंच चुकी हैं. उन्होंने वाघा बॉर्डर से भारत में प्रवेश किया, जहां उनके मंगेतर समीर और होने वाले ससुर अहमद कमाल खान यूसुफजई ने ढोल के साथ उनका वेलकम किया.

Advertisement
X
कोलकाता के समीर खान और कराची की जावेरिया खानम.
कोलकाता के समीर खान और कराची की जावेरिया खानम.

पाकिस्तानी के कराची की रहने वाली जावेरिया खानम को कोलकाता के व्यवसाई समीर खान से प्यार हो गया. दोनों ने शादी का फैसला लिया और अब जावेरिया अपने प्रेमी समीर से शादी करने कोलकाता पहुंच चुकी हैं. कोलकाता पहुंचने पर जावेरिया का ग्रैंड वेलकम किया गया. जावेरिया ने कहा कि इस शहर का फेमस स्ट्रीट फूड फुचका यानी पानीपूरी के लिए उन्हें सब्र नहीं हो रहा है.

जावेरिया और समीर अगले महीने शादी करने वाले हैं. दोनों की लवस्टोरी पांच साल पुरानी है. कोविड काल के समय दोनों की एक दूसरे से मुलाकात हुई थी. इससे पहले दो बार जावेरिया वीजा के लिए अप्लाई कर चुकी हैं. अब उन्हें भारत सरकार ने 45 दिनों का वीजा दिया है. समीर ने कहा कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है कि मेरी मंगेतर को लोगों फैमिली, पड़ोसियों और देश के लोगों से सपोर्ट मिल रहा है. जवेरियां यहां आकर घर जैसा महसूस कर रही हैं.

समीर ने कहा कि मैं राहत महसूस कर रहा हूं और बहुत खुश हूं कि हमारे और जावेरिया के रिश्ते को मेरे देश, मेरे राज्य और मेरे शहर के लोगों ने स्वीकार कर लिया है. यह सब देखकर जावेरिया को भी काफी खुशी हो रही है. हमें लोग फोन कॉल और घर आकर बधाई दे रहे हैं. समीर ने बताया कि हम मंगलवार को अमृतसर से कोलकाता पहुंचे.

Advertisement

जावेरिया खानम और समीर खान की लवस्टोरी

अटारी बॉर्डर पर समीर और उनके पिता ने जावेरिया का किया वेलकम

कराची की रहने वाली लड़की जावेरिया खानम अमृतसर के अटारी बॉर्डर से भारतीय सीमा में पहुंचीं, जहां उनके मंगेतर समीर खान और समीर की फैमिली के लोगों ने 'ढोल' बजाकर उनका वेलकम किया.

समीर ने कहा कि मैं जावेरिया को कोलकाता में स्ट्रीट फूड 'फुचका' खिलाऊंगा, इसके अलावा पार्क स्ट्रीट घुमाने ले जाऊंगा, ताकि जावेरिया को पता चल सके कि मुझे किन रेस्टोरेंट पर जाना पसंद है. इसी के साथ मैं यह भी देखना चाहता हूं कि जावेरिया कोलकाता की बिरयानी पर किस तरह की प्रतिक्रिया देती हैं.

जावेरिया खानम और समीर खान की लवस्टोरी

समीर ने कहा- क्वालिटी टाइम के लिए काम से लेंगे छुट्टी, जावेरिया को घुमाएंगे अपना शहर

समीर ने कहा कि सबसे पहले हम फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम के लिए काम से छुट्टी लेंगे और घूमने जाएंगे. मुझे पता है कि जावेरिया को मेरा शहर पसंद आएगा. वहीं जावेरिया ने कहा कि मुझे पहले से ही यह सिटी पसंद है.

कोलकाता के बिजनेसमैन समीर खान ने साल 2018 में अपनी मां के मोबाइल पर जावेरिया खानम की फोटो देखी थी, फोटो देखते ही समीर को जावेरिया से प्यार हो गया था. उस समय समीर जर्मनी से घर लौटे थे. तब वह स्टडी कर रहे थे.

Advertisement

जावेरिया खानम और समीर खान की लवस्टोरी

जनवरी 2024 में होगी समीर और जावेरिया की शादी, इन देशों के लोग होंगे शामिल

समीर खान ने बताया कि मैं जनवरी 2024 में जावेरिया के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि जर्मनी, अफ्रीका, स्पेन, अमेरिका और अन्य देशों से मेरे दोस्त शादी में शामिल होने आ सकते हैं.

जावेरिया ने कहा था कि उन्हें 45 दिन का वीजा मिला है. पहले दो बार वीजा के लिए आवेदन किया था, लेकिन तीसरी बार सौभाग्य से वीजा मिल गया. जावेरिया ने कहा कि वीजा देने के लिए मैं केंद्र सरकार की आभारी हूं. - (एजेंसी)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement