scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने दागी थी फतेह-1 बैलिस्टिक मिसाइल, वह कितनी खतरनाक? भारत ने हवा में ही कर दिया राख

पाकिस्तान ने शुक्रवार की रात भारत के एक रणनीतिक स्थान पर Fatah-1 मिसाइल दागने की कोशिश की, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए हवा में ही नष्ट कर दिया. यह घटना क्षेत्रीय तनाव को और बढ़ा सकती है. आइए, इस मिसाइल और उसकी तकनीकी क्षमताओं के बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तान का फतेह मिसाइल सिस्टम
पाकिस्तान का फतेह मिसाइल सिस्टम

पाकिस्तान ने शुक्रवार रात को भारत के एक रणनीतिक लोकेशन पर Fatah-1 मिसाइल दागने की कोशिश की. यह स्थान सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक नहीं किया गया है. इस हमले से क्षेत्र में पहले से ही तनावपूर्ण माहौल और भी बिगड़ गया है. पाकिस्तान की तरफ से दागी गई मिसाइल को भारतीय एयर डिफेंस ने हवा में ही मार गिराया, जिसके मलबे भी रिकवर किए गए. आइए जानते हैं कि आखिर पाकिस्तान के इस Fatah-1 मिसाइल को लेकर इतना हाइप क्यों है, और यह भारत को कितना नुकसान पहुंचा सकता था?

Fatah-1 मिसाइल एक शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसे पाकिस्तान ने स्वदेशी स्तर पर निर्मित किया है. इसकी मारक क्षमता 150 किलोमीटर है. इसका अडवांस वर्जन Fatah-II है, और इसकी बात करें तो यह 400 किलोमीटर तक मार कर सकता है. इस मिसाइल का स्ट्राइकिंग पावर अत्यंत सटीक माना जाता है, जिससे यह भारत के अहम स्थानों को खतरा पहुंचा सकती थी.

यह भी पढ़ें: भारत का S-400 हवाई कवच भेदने के लिए PAK ने शामिल किया Fatah-II रॉकेट, अमेरिकी थिंक टैंक की आई ये चेतावनी

Fatah मिसाइल को बनाने में खासतौर से लागत काफी कम आती है और इसका परिचालन कॉस्ट कम होने के साथ अडवांस्ड नेविगेशन सिस्टम, फ्लाइट कंट्रोल टेक्नोलॉजी और मौजूदा मिसाइल डिफेंस सिस्टम को चुनौती देने वाली क्षमताओं से लैस है. पाकिस्तान आर्मी के दावे के मुताबिक, यह मिसाइल 10 मीटर के अंदर अपने टारगेट को भेद सकता है.

Advertisement

भारत के S-400 डिफेंस सिस्टम पर खतरा

पाकिस्तान कहता रहा है कि उसने Fatah मिसाइल इसलिए बनाई है, ताकि भारत के सुरक्षा सिस्टम को भेद सके. मसलन, पाकिस्तान ने Fatah-II मिसाइल को खासतौर पर रूस निर्मित S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को चुनौती देने के लिए विकसित किया है. यह मिसाइल मोबाइल टारगेट्स जैसे S-400 को भी निशाना बना सकती है, जो भारत की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है.

Fatah-II मिसाइल का परीक्षण

पाकिस्तान की सेना ने मई में Fatah-II का सफल परीक्षण किया था, जिससे पता चला कि यह पाकिस्तान के बेहद एडवांस्ड और खतरनाक हथियार है. इस परीक्षण की जानकारी, पाकिस्तानी सेना के आधिकारिक बयान में भी साझा की गई थी, जो भारत के लिए एक चुनौती है. इस मिसाइल हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और बढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें: PAK ने की Fatah-2 रॉकेट सिस्टम की टेस्टिंग, 400 km की रेंज... लेकिन भारत के आगे कुछ नहीं

मसलन, पाकिस्तान आर्मी ने शुक्रवार रात को दावा किया कि भारत ने बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं, और 6 बैलिस्टिक मिसाइलों में कई अहम लोकेशन पर गिरे. जैसे कि भारतीय सेना के हमले में पाकिस्तान के रावलपिंडी और पंजाब में एयरबेस के पास विस्फोट की खबरें सामने आईं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement