scorecardresearch
 

Pahalgam Update: 272 पाकिस्तानियों ने छोड़ा भारत, लेकिन महाराष्ट्र से गायब हुए 107 लोग, मंगलवार को खत्म हो रही डेडलाइन

pahalgam update news: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने 12 तरह के शॉर्ट-टर्म वीजा धारक पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया. अब तक 272 पाकिस्तानी नागरिक भारत से जा चुके हैं और रविवार तक बाकी को भी निकलने को कहा गया है. महाराष्ट्र से 107 लोग गायब हैं.

Advertisement
X
अमृतसर के पास अटारी-वाघा चेक पोस्ट पर सीमा पार करने की मंजूरी का इंतज़ार करता हुआ एक परिवार. PTI
अमृतसर के पास अटारी-वाघा चेक पोस्ट पर सीमा पार करने की मंजूरी का इंतज़ार करता हुआ एक परिवार. PTI

पिछले दो दिनों में 272 पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा बॉर्डर (Attari Wagah Border) के जरिए भारत छोड़ चुके हैं. रविवार को और भी पाकिस्तानी नागरिकों के जाने की उम्मीद है, क्योंकि समयसीमा खत्म हो रही है. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा किए गए हमले के बाद हुई, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. सरकार ने 12 तरह के शॉर्ट-टर्म वीजा धारकों को भारत छोड़ने का निर्देश दिया है. मेडिकल वीजा वालों के लिए समयसीमा 29 अप्रैल तक है. अधिकारियों के मुताबिक, महाराष्ट्र में रह रहे 107 पाकिस्तानी नागरिकों का पता नहीं चल पाया है.

कई राज्यों में रहने वाले पाकिस्तानी लौटे
अब तक महाराष्ट्र, तेलंगाना, केरल, मध्य प्रदेश, ओडिशा, गोवा, गुजरात और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा जा चुका है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा करीब 1,000 पाकिस्तानी नागरिक शॉर्ट-टर्म वीजा पर थे, जिनमें से कई ने देश छोड़ दिया है. कुछ नागरिकों के एयरपोर्ट्स के रास्ते बाहर जाने की भी संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें: Pahalgam Update: 'मुझे पति, बच्चों से अलग मत करो, पाकिस्तान में अब मेरा कोई नहीं...', 35 साल पहले भारत आई महिला को छोड़ना होगा देश

भारत से 629 भारतीय नागरिक भी पाकिस्तान से लौटे हैं, जिनमें 13 राजनयिक और अधिकारी शामिल हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों को निर्देश दिया है कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक तय समयसीमा के बाद भारत में न रहे.

Advertisement

सार्क वीजा रखने वालों के लिए भारत छोड़ने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल थी. मेडिकल वीजा रखने वालों के लिए अंतिम तिथि 29 अप्रैल है. जिन 12 श्रेणियों के वीजा धारकों को रविवार तक भारत छोड़ना है, वे हैं, आगमन पर वीजा, व्यवसाय, फिल्म, पत्रकार, पारगमन, सम्मेलन, पर्वतारोहण, छात्र, आगंतुक, समूह पर्यटक, तीर्थयात्री और समूह तीर्थयात्री.

यह भी पढ़ें: Pahalgam Update News: बंकरों की सफाई शुरू, फसल काटी जा रही... बॉर्डर के पास रहने वाले लोगों को सता रहा युद्ध का डर

342 भारतीय अटारी-वाघा सीमा से लौटे
हालांकि, दीर्घकालिक और राजनयिक या आधिकारिक वीजा रखने वालों को 'भारत छोड़ो' आदेश से छूट दी गई है. अधिकारियों के अनुसार, 25 अप्रैल को 191 पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा सीमा के माध्यम से भारत से चले गए और 26 अप्रैल को 81 और लोग बाहर निकल गए. अधिकारियों ने बताया कि 25 अप्रैल को 287 भारतीय पाकिस्तान से भारत आए और 26 अप्रैल को 13 राजनयिकों और अधिकारियों सहित कुल 342 भारतीय अटारी-वाघा सीमा के माध्यम से पाकिस्तान से वापस लौटे.

उन्होंने बताया कि कुछ पाकिस्तानी हवाई अड्डों के माध्यम से भी भारत से चले गए होंगे, उन्होंने बताया कि चूंकि भारत का पाकिस्तान के साथ सीधा हवाई संपर्क नहीं है, इसलिए वे अन्य देशों के लिए रवाना हो गए होंगे.

Advertisement

अल्पकालिक वीजा वाले सबसे अधिक पाकिस्तानी महाराष्ट्र में
अधिकारियों ने बताया कि अल्पकालिक वीजा वाले सबसे अधिक पाकिस्तानी महाराष्ट्र में रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी संख्या करीब 1,000 है. राज्य के मंत्री योगेश कदम ने शनिवार को कहा कि अल्पकालिक वीजा वाले 1,000 पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए कहा गया है.

महाराष्ट्र में करीब 5,050 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं
महाराष्ट्र में करीब 5,050 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं और उनमें से ज़्यादातर लंबी अवधि के वीज़ा पर हैं. अधिकारियों ने बताया कि इनमें से करीब 2,450 नागपुर में, 1,100 ठाणे में, 390 जलगांव में, 290 नवी मुंबई में, 290 पिंपरी चिंचवाड़ में, 120 अमरावती में और 15 मुंबई में हैं.

तेलंगाना में 208 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे
दक्षिणी राज्य तेलंगाना में, पुलिस प्रमुख जितेन्द्र ने आधिकारिक रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि राज्य में 208 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, जिनमें से ज़्यादातर हैदराबाद में हैं. उनमें से 156 के पास लंबी अवधि का वीज़ा है, 13 के पास अल्पकालिक वीज़ा है और 39 के पास मेडिकल और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए यात्रा दस्तावेज़ हैं.

दक्षिणी तटीय राज्य केरल में 104 पाकिस्तानी नागरिक थे, जिनमें से 99 लंबी अवधि के वीज़ा पर थे. बचे पांच, जो पर्यटक या चिकित्सा वीजा पर थे, देश छोड़ चुके हैं.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि मध्य भारत के मध्य प्रदेश में करीब 228 पाकिस्तानी नागरिक आए हुए हैं, जिनमें से कई पहले ही देश छोड़ चुके हैं. दूसरी ओर, ओडिशा में करीब 12 पाकिस्तानियों की पहचान की गई है और उन सभी को देश छोड़ने के लिए निर्धारित समय सीमा का पालन करने को कहा गया है.

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि राज्य में अल्पकालिक वीजा पर आए तीन पाकिस्तानी नागरिकों को जाने को कहा गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement