पहलगाम टेरर अटैक के बाद सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. इस याचिका में पहलगाम और पहाड़ी क्षेत्र समेत देश के सभी टूरिस्ट प्लेस की सुनिश्चित सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है, जिस पर इस हफ्ते शीघ्र सुनवाई हो सकती है.
याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 टूरिस्टों की हत्या का जिक्र करते हुए दूरदराज और पहाड़ी इलाकों में जाने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सटीक कदम उठाए जाने की मांग की गई है.
सुप्रीम कोर्ट में वकील विशाल तिवारी ने इस जनहित याचिका में संयुक्त राष्ट्र में पारित विश्व में पर्यटन स्थलों और सैलानियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के घोषणापत्र और गाइडलाइन पर अमल सुनिश्चित करने का आदेश केंद्र और सभी राज्य सरकारों को देने की गुहार लगाई गई है.
याचिका में जम्मू-कश्मीर में स्थित एक और तीर्थ अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी सभी कदम उठाने के निर्देश जारी किए जाने की मांग की गई है, क्योंकि जुलाई में प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है. जिसमें दो महीने में लाखों श्रद्धालु वहां जाकर अमरनाथ गुफा में प्राकृतिक रूप से बनने वाले बर्फ के शिवलिंग के दर्शन करते हैं.