scorecardresearch
 

वक्फ कानून पर विपक्ष का पटना में जोरदार प्रदर्शन, तेजस्वी बोले- सरकार बनी तो कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे

पटना के गांधी मैदान में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन में विपक्षी दलों ने फिर से एकजुटता दिखाई है. विशाल प्रदर्शन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून को लेकर हमारा विरोध पूरी तरह से जायज है. आज तारीख ने हमें याद किया है. हमने मिलकर इस कानून का विरोध किया है.

Advertisement
X
RJD नेता तेजस्वी यादव (फाइल फोटो - पीटीआई)
RJD नेता तेजस्वी यादव (फाइल फोटो - पीटीआई)

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसी बीच पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार को वक्क संशोधन कानून के खिलाफ मुस्लिम संगठनों ने विशाल रैली का आयोजन किया, जहां कई राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की.

इस सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अख्तरुल इमान ने केंद्र सरकार के प्रस्तावित वक्फ संशोधन बिल को लेकर तीखा विरोध जताया. नेताओं ने इस बिल को मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की.

विरोध प्रदर्शन में बोलते हुए कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून को लेकर हमारा विरोध पूरी तरह से जायज है. आज तारीख ने हमें याद किया है. हमने मिलकर इस कानून का विरोध किया है, क्योंकि ये मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर हमला है. उन्होंने कहा कि कागज कभी समन्दर को नहीं रोक पाया है और हम इस बिल को लागू नहीं होने देंगे.

शरीयत के बिना  नहीं जी सकते मुसलमान

Advertisement

AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल इमान ने बोलते हुए कहा, 'हमारे लिए देश का संविधान भी अहम है और इस्लाम का शरीयत भी. मुसलमान शरीयत के बगैर नहीं जी सकते जो उसे खत्म करना चाहेगा, हम उसका पंजा मरोड़ देंगे.'

तेजस्वी का बड़ा ऐलान

विरोध रैली को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम बिहार इस बिल को लागू नहीं होने देंगे.

तेजस्वी ने कहा कि बिहार में हमारी सरकार बनी तो इस बिल को कूड़ेदान में फेंकने का काम करेंगे और बिहार में इस बिल को लागू नहीं होने देंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement