scorecardresearch
 

ओडिशा के 5 जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी! IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

IMD ने ओडिशा के 5 जिलों में 20 मार्च यानी बुधवार सुबह से 24 घंटे के लिए हवाओं के साथ भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 21 और 22 मार्च को खुर्दा, पुरी, जगतसिंहपुर, कटक और नयागढ़ जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement
X
Odisha Weather Update
Odisha Weather Update

ओडिशा में वर्षा पश्चिमी विभोक्ष के चलते भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. IMD ने 20 मार्च यानी बुधवार सुबह से 24 घंटे के लिए राज्य के 5 जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग का कहना है कि 21 और 22 मार्च को खुर्दा, पुरी, जगतसिंहपुर, कटक और नयागढ़ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. 

मौसम विभाग ने ओडिशा के 5 जिलों में बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवा चलने की आशंका जताई है. आईएमडी ने बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, कटक, गजपति, गंजम, खोरधा, नयागढ़ और पुरी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. 

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

इसके अलावा ओडिशा के कोरापुट, मलकानगिरी, रायगड़ा, कंधमाल, ढेंकनाल, क्योंझर और मयूरभंज जिलों में तूफान और बिजली गिरने के संबंध में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

भुवनेश्वर का मौसम
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं 21 मार्च को बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है. उसके बाद 22 मार्च से मौसम साफ होने के आसार हैं. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते भुवनेश्वर का अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 21 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 
IMD का अनुमान
इन जिलों में हुई बारिश
मंगलवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक, दरिंगबाड़ी में सबसे अधिक 26 मिमी बारिश दर्ज की गई, चंदबली में 9.2 मिमी, जाजपुर और परलाखेमुंडी में 8 मिमी, भुवनेश्वर में 7.1 मिमी, कटक में 6.2 मिमी और खुर्दा में 6 मिमी बारिश दर्ज की गई. 

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

इसके अलावा मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे मौसम पर नजर रखें और तूफान के दौरान खुद को बिजली से बचाने के लिए आश्रय लें और शहरी क्षेत्रों में यातायात सलाह का पालन करें. वहीं किसानों को पकी हुई रबी फसलों की सुरक्षा करने की सलाह दी गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement