ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए भीषण रेल हादसे के बाद घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हादसा इतना भीषण है कि मृतकों की संख्या का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. वहीं घायलों की भी संख्या बढ़ रही है. देर रात सामने आए नए अपडेट के मुताबिक, घटना स्थल से 120 से अधिक शव मिल चुके हैं तो वहां 400 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है. एनडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है और 600 से अधिक कर्मी राहत कार्यों में जुटे हुए हैं.
ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा असर
इस हादसे से जुड़ी एक और खास खबर सामने आई है कि, इस भीषण दुर्घटना के कारण इस रूट की ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है.कई प्रमुख यात्री ट्रेनें कैंसिल की गई हैं तो कई ट्रेनें जो इस रूट की हैं उन्हें डायवर्ट करके गंतव्य की ओर भेजा जाएगा. रेलवे से जुड़े एक अफसर के मुताबिक, प्रमुख ट्रेनों में 12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12863 हावड़ा-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल, 12895 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 20831 हावड़ा-संबलपुर एक्सप्रेस और 02837 संतरागाछी-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं, जिन्हें शुक्रवार को ही तत्काल प्रभाव से रद्द किया गया है.
रेलवे की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, खड़गपुर-भद्रक सेक्शन में 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के कारण इन ट्रेनों के संचालन को रद्द किया गया है. यहां देखिए लिस्ट
ट्रेनों का रद्दीकरण (03.06.2023 को यात्रा शुरू)
1. 08411 (बालासोर-भुवनेश्वर)
2. 08415 (जलेश्वर - पुरी)
3. 12891 (बंगरीपोसी - पुरी)
4. 18021 (खड़गपुर-खुर्दा रोड)
5. 08063 (खड़गपुर-भद्रक)
6. 22895 (हावड़ा - पुरी)
7. 12703 (हावड़ा - सिकंदराबाद)
8. 12821 (शालीमार - पुरी)
9. 12245 (हावड़ा - बेंगलुरु)
10. 08031 (बालासोर-भद्रक)
11. 18045 (शालीमार-हैदराबाद)
12. 20889 (हावड़ा - तिरुपति)
8 प्रमुख ट्रेनें जिनके रूट किए गए डायवर्ट
भीषण रेल हादसे के कारण कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट भी किए गए हैं. ये ट्रेनें अपने डिपार्चर स्टेशन से यात्रा की शुरुआत कर चुकी थीं. अब गन्तव्य तक जाने से पहले इन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है.
1. 15644 (कामाख्या-पुरी) जिसकी यात्रा 01.06.23 से शुरू हुई है. यह ट्रेन खड़गपुर-टाटा नगर-राउरकेला-झारसुगुड़ा-संबलपुर-सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट की जाएगी.
2. 12508 (सिलचर-तिरुवनंतपुरम) जिसकी यात्रा दिनांक 01.06.23 से शुरू हुई है. इसे खड़गपुर-टाटा नगर-राउरकेला-झारसुगुडा-संबलपुर-सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
3. 22504 (डिब्रूगढ़ - कन्याकुमारी) की यात्रा 01.06.23 से शुरू हुई है. इसे खड़गपुर-टाटा नगर-राउरकेला-झारसुगुड़ा-संबलपुर-सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
4. 12820 (आनंद विहार-भुवनेश्वर) यात्रा दिनांक 02.06.23 को शुरू हुई है. इसे नेताजी एससी बोस जंक्शन गोमो-अनार-चांडिल-चक्रधरपुर-जरोली-नयागढ़ के रास्ते डायवर्ट की जाएगा.
5. 22812 (नई दिल्ली-भुवनेश्वर) यात्रा दिनांक 02.06.23 को शुरू हुई है. इसे गोमोह-अनार-चांडिल-चक्रधरपुर-झारसुगुड़ा के रास्ते डायवर्ट की जाएगी.
6. 12876 (आनंद विहार-पुरी) यात्रा दिनांक 02.06.23 को शुरू हुई है. इसे राजबेरा ब्लॉक हट-बोकारो स्टील सिटी-पुरुलिया-चांडिल-सोंगारी-दंगोआपोसी-जरोली-नयागढ़ के रास्ते डायवर्ट की जाएगा.
7. 22612 (न्यू जलपाईगुड़ी - मद्रास) 02.06.23 को शुरू होने वाली इस ट्रेन को आसनसोल - अनारा - चांडिल - सोंगरी - राउरकेला - झारसुगुड़ा - संबलपुर - सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
8. 07047 (डिब्रूगढ़-सिकंदराबाद) 02.06.23 को शुरू होने वाली इस ट्रेन को भट्टा नगर-खड़गपुर-टाटा नगर-राउरकेला-झारसुगुड़ा-संबलपुर-सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट की जाएगी.