scorecardresearch
 

ओडिशा: नगर निकाय चुनाव में BJD की प्रचंड जीत, 108 में से 95 निकायों पर किया कब्जा

ओडिशा नगर निकाय चुनाव के नतीजे आ गए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब बीजेडी ने 90 फीसदी नगर निकाय में जीत हासिल की है.

Advertisement
X
बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक (फाइल फोटोः ट्विटर)
बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक (फाइल फोटोः ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेडी को 90 फीसदी निकायों में मिला पूर्ण बहुमत
  • भुवनेश्वर समेत 3 नगर निगम में से 2 में महिला मेयर

ओडिशा के 108 नगर निकायों के लिए 24 मार्च को वोट डाले गए थे. नगर निकाय चुनाव के नतीजे भी आ गए हैं. सूबे की सत्ता पर काबिज नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) ने निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है. बीजेडी ने 108 में से 95 नगर निकायों में पूर्ण बहुमत प्राप्त कर लिया है. वहीं, 13 नगर निकाय में बीजेडी को हार का सामना करना पड़ा है.

ओडिशा नगर निकाय चुनाव में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने छह, कांग्रेस ने चार नगर निकायों में पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है. तीन निकायों में अधिक निर्दलीय जीते हैं. ओडिशा नगर निकाय चुनाव के इतिहास में ऐसा पहली दफे हुआ है जब बीजेडी को 90 फीसदी निकायों में पूर्ण बहुमत मिला है. बीजेपी 5.5 फीसदी, कांग्रेस 3.5 फीसदी निकायों में पूर्ण बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने में सफल रही.

बीजेडी को तीन नगर निगमों के चुनाव में भी बड़ी जीत मिली है. बीजेडी को राजधानी भुवनेश्वर के साथ ही कटक और बरहमपुर में भी बड़ी जीत मिली है. इन तीन में से दो नगर निगम भुवनेश्वर और बरहमपुर के मेयर पद पर महिलाएं निर्वाचित हुई हैं. ये दोनों महिला मेयर बीजेडी के टिकट पर निर्वाचित हुई हैं.

बता दें कि 24 मार्च को संपन्न हुए चुनाव में 65 फीसदी मतदान हुआ था. इस चुनाव में 12 हजार से अधिक उम्मीदवार मैदान में थे. इससे पहले जिला परिषद के चुनाव संपन्न हुए थे. जिला परिषद के चुनाव में भी बीजेडी को प्रचंड जीत मिली थी. बीजेडी को जिला परिषद के चुनाव में भी 90 फीसदी सीटों पर जीत मिली थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement