
गणतंत्र दिवस के मौके पर नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के चार अफसरों को पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है. एनएसजी की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक इन कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए यह सम्मान मिला है.
उत्कृष्ट सेवा के लिए जिन अफसरों को पुलिस मेडल दिया गया उसमें ग्रुप कमांडर प्रदीप चंद शर्मा, सेकंड इन कमांड अरुण कुमार, टीम कमांडर साहब सिंह और असिस्टेंट कमांडर विजय कुमार शुक्ला का नाम शामिल है.
बीएसएफ कैडर के अफसर प्रदीप चंद शर्मा प्रतिनियुक्ति पर एनएसजी में हैं और इस वक्त एनएसजी के पालम स्थित हेडक्वार्टर में तैनात हैं. प्रदीप शर्मा को बीएसएफ और एनएसजी में 26 साल की उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए यह सम्मान मिला है.

सीआरपीएफ कैडर के अफसर अरुण कुमार प्रतिनियुक्ति पर एनएसजी में हैं और वो इस वक्त एनएसजी के चेन्नई स्थित रीजनल हब में तैनात हैं. अरुण कुमार को सीआरपीएफ और एनएसजी में उनके 20 साल 11 महीने के बेदाग सर्विस रिकॉर्ड और उत्कृष्ट सेवा के लिए इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है.
देखें: आजतक LIVE TV
एनएसजी के पालम स्थित हेडक्वार्टर में तैनात साहब सिंह को सीआरपीएफ और एनएसजी में उनकी 26 साल 10 महीने की उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया है.
एनएसजी के गुरुग्राम स्थित स्टेशन हेडक्वार्टर में तैनात विजय कुमार शुक्ला को बीएसएफ और एनएसजी में उनकी 35 साल एक महीने की उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस मेडल मिला है. एनएसजी के डायरेक्टर जनरल सुरजीत सिंह देसवाल ने पुलिस मेडल से सम्मानित होने वाले अफसरों को बधाई दी है.