भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से आज यानी 28 जनवरी को उत्तर, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश सहित 13 राज्यों में बारिश और आंधी, तूफान का अनुमान जताया गया है. उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी के साथ 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
कश्मीर घाटी में मंगलवार को भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट की सभी 58 उड़ानें रद्द कर दी गईं और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया. दिल्ली में जनवरी महीने की सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.
अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. डोड और राजौरी जैसे जिलों में सेना और बीआरओ (BRO) ने फंसे हुए 60 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है.
मैदानी इलाकों में बारिश और ओला...
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में आज हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक का सिलसिला जारी रहेगा. यूपी और दिल्ली-एनसीआर में ओलावृष्टि (Hailstorm) की भी आशंका जताई गई है. दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम तापमान सामान्य से 5.2 डिग्री कम दर्ज किया गया है. राजस्थान के अलवर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, हालांकि आगामी दिनों में तापमान बढ़ने से शीतलहर से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR समेत इन शहरों में बारिश की संभावना, तापमान 18 डिग्री, जानें कल कैसा रहेगा मौसम
कश्मीर में बर्फबारी से जनजीवन ठप
घाटी में मंगलवार को हुई भारी बर्फबारी ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है. श्रीनगर में रनवे पर बर्फ जमा होने से विमान सेवाएं प्रभावित रहीं. काजीगुंड और बनिहाल के बीच बर्फ जमा होने से नेशनल हाईवे-44 बंद है. हालांकि, ट्रेनों का संचालन पटरियों से बर्फ हटाने के बाद फिर से शुरू कर दिया गया है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने गांदरबल, अनंतनाग और कुपवाड़ा सहित 11 जिलों में हिमस्खलन (Avalanche) की चेतावनी जारी की है.
यह भी पढ़ें: Weather: बारिश, ओले और बर्फबारी से बदला मौसम का मिजाज
बचाव अभियान और रणनीतिक बहाली
सीमा सड़क संगठन (BRO) ने 'प्रोजेक्ट संपर्क' के तहत 10,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित चटरगला पास से 40 सैनिकों और 20 नागरिकों को रेस्क्यू किया. बीआरओ की टीमों ने ज़ीरो विजिबिलिटी और भीषण ठंड के बीच 35 से 38 किलोमीटर लंबी सड़कों से 5-6 फीट जमी बर्फ को हटाकर सैन्य और नागरिक आवाजाही को फिर से बहाल किया है. राजौरी के कांडी-कोटरांका इलाके में भी रणनीतिक सड़कों को साफ कर दिया गया है.
(एजेंसी के इनपुट के साथ)