जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. इसी रूट पर नई प्रस्तावित फिल्म सिटी का भी निर्माण किया जा रहा है. अब इसको लेकर यमुना विकास प्राधिकरण ने बड़ा फैसला किया है. यमुना विकास प्राधिकरण नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर फिल्म सिटी तक पॉड टैक्सी चलाएगी. इस कॉरिडोर की लंबाई 14 किलोमीटर की होगी. इसे बनाने में 641.53 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह पॉड टैक्सी यमुना प्राधिकरण के सभी इंडस्ट्रियल सेक्टर से होकर गुजरेगा. पॉड टैक्सी का स्ट्रक्चर एलिवेटेड तरीके का होगा एग्जास्टिंग रोड पर बनाई जाएगी.
इस रास्ते से गुजरेगी पॉड टैक्सी
यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि पॉड टैक्सी परियोजना के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है. यह पॉड टैक्सी इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर 28 29 ,31,32 से गुजरती यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में बनने वाली फिल्म सिटी तक पहुंचेगी. जापान, साउथ कोरिया और लंदन में पहले से ही इस तरीके से पॉड टैक्सी चल रही है. शासन ने प्राधिकरण को इन देशों के पॉड टैक्सी स्ट्रक्चर का अध्ययन करने का निर्देश दिया है.
अप्रूवल के लिए सरकार के पास भेजी जाएगी रिपोर्ट
यमुना प्राधिकरण अपनी रिपोर्ट को अप्रूवल के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के पास भेजने का विचार कर रही है. इस महीने के अंत तक इस मसले पर यमुना प्राधिकरण की एक बैठक हो सकती है. ठक में फैसले के बाद ही इसे डेवलप करने वाली कंपनी के चयन के लिए वैश्विक टेंडर निकाले जाएंगे. टेंडर निकालने के बाद दो महीने में डेवलपर कंपनी का चयन हो जाएगा.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 45% काम पूरा
बता दें कि जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कार्य लगभग 45% पूरा हो चुका है. इसमें रनवे का कार्य 90% तक पूरा किया जा चुका है. एयरपोर्ट को बनाने में लगने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा किया गया है. ऐसी उम्मीद लगाई रही है कि समय से पहले ही एयरपोर्ट का कार्य पूरा कर दिया जाएगा.