scorecardresearch
 

बिजनेस के लिए सरकार दे रही 10 लाख तक का लोन,16 अगस्त से पहले करें आवेदन, इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

Mukhyamantri Udyami yojana: बिहार सरकार युवाओं को बिजनेस करने के लिए 10 लाख तक का लोन दे रही है. अगर आपकी उम्र 18 साल से लेकर 50 साल के बीच है तो आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Advertisement
X
Bihar Govt, Mukhyamantri Udyami Yojana (File Photo)
Bihar Govt, Mukhyamantri Udyami Yojana (File Photo)

Mukhyamantri Udyami yojana:अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपके पास बिजनेस में लगाने के पैसे नहीं हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल, बिहार सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की शुरुआत की है. इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 31 अगस्त थी. लेकिन इसे बढ़ाकर 16 अगस्त शाम 5 बजे तक कर दिया गया है.  इसलिए अगर आप अब तक इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन नहीं कर पाएं हैं तो लास्ट डेट से पहले अप्लाई कर दें.

क्या है मुख्यमंत्री उद्यमी योजना?
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है. इसके जरिए बिजनेस करने वालों को सरकार 10 लाख तक का लोन देती है.  इसमें पचास फीसदी अनुदान और पचास फीसदी ब्याज रहित ऋण होता है. यह राशि 7 साल में लौटानी होती है. इसके जरिए बिजनेस के लिए 3 किस्तों में रुपये दिए जाते हैं. पहली किस्त में 4 लाख, दूसरी किस्त में 4 लाख और तीसरी किस्त में 2 लाख दिया जाता है. 

क्या है इस योजना का मकसद?
इस योजना का मकसद है कि जो व्यक्ति  पैसे न होने की वजह से बिजनेस शुरू नहीं कर पा रहे हैं, वे अपना बिजनेस शुरू कर आत्मनिर्भर बन सके. अगर आपका चयन इस योजना के लिए होता है तो आपको 10 लाख तक का सरकार की तरफ से लोन दिया जाएगा. इस योजना की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री ने 2016 में की थी. 

Advertisement

इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन
अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 16 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे से पहले रजिस्ट्रेशन कर दें. पहले इस योजना के आवेदन की लास्ट डेट 31 जुलाई, 24 थी. आवेदन करने के लिए आपको विभाग की वेबसाइट https://udyai.bihar.gov.in पर जाना होगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए सिर्फ बिहार के मूल निवासी ही अप्लाई कर सकते हैं.

इन डॉक्यूमेंट की होगी जरुरत

  • स्थाई निवास-प्रमाण पत्र
  • मैट्रिक प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र 
  • बैंक स्टेटमेंट
  • कैंसिल चेक
  • पासबुक
  • हस्ताक्षर फोटो
  • दिव्यांग प्रमाणपत्र

लोन लेकर किस तरह का कर सकते हैं बिजनेस
इस योजना के जरिए 51 प्रकार के लघु उद्योगों में से किसी एक का बिजनेस कर सकते हैं. जिसमें पोहा-चूड़ा उत्पादन, रेडीमेड गारमेंट, हनी प्रोसेसिंग, एलईडी बल्ब उत्पादन, सोया प्रोडक्ट बिजनेस, पशु आहार, मुर्गा दाना, मसाला, पावरोटी, बेकरी, ढाबा, फर्नीचर आदि का बिजनेस कर सकते हैं.

यहां जान लें कौन कर सकता है आवेदन
अगर आप बिहार के रहने वाले हैं तभी इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. इस योजना में किसी भी समुदाय के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक की डिग्री होनी चाहिए.

Advertisement

आवेदन करने के लिए क्या है उम्र सीमा?
इस योजना के लिए 18 साल से लेकर 50 साल के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक टॉल फ्री नंबर 1800 345 6214 पर कॉल कर सकते हैं.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement