scorecardresearch
 

BJP सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ अवमानना का मामला, सुप्रीम कोर्ट 5 मई को करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट 5 मई को निशिकांत दूबे के खिलाफ अवमानना ​​याचिका पर सुनवाई करेगा. वकील विशाल तिवारी ने यह याचिका दाखिल की है, जिसमें विशिष्ट दावों के तहत दूबे पर आरोप लगाए गए हैं. तिवारी ने वक्फ अधिनियम और पर्यटकों की सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं पर भी याचिका दायर की है.

Advertisement
X
बीजेपी के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे. (PTI Photo)
बीजेपी के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे. (PTI Photo)

भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दूबे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना ​​का मामला शुरू करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई 5 मई को होगी. यह याचिका सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने दाखिल की है, जिसमें दावा किया गया है कि निशिकांत दूबे ने सुप्रीम कोर्ट और भारत के मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ अपमानजनक और निंदनीय टिप्पणी की है.
 
याचिका में केंद्रीय गृह मंत्रालय को निर्देश देने की मांग की गई है ताकि सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को राजनीतिक दलों और उनके नेताओं द्वारा वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 से संबंधित नफरत और भड़काऊ भाषणों पर अंकुश लगाने के लिए एडवाइजरी जारी की जा सके.

यह भी पढ़ें: भारतीय पासपोर्ट वाले पाक नागरिक परिवार को सुप्रीम कोर्ट से राहत, वापस भेजने पर फिलहाल रोक 

पर्यटकों को सुरक्षा देने की मांग के लिए भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका

विशाल तिवारी ने एक अन्य याचिका भी दायर की है, जिसमें उन्होंने पहलगाम आतंकी घटना का उल्लेख किया है. इस याचिका में देश के बॉर्डर और दूरदराज के क्षेत्रों में जाने वाले पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान करवाने की मांग की गई है. तिवारी का तर्क है कि इन क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करके ही देश में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है और साथ ही नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: आगरा को 'आधुनिक शहर' बनाने की दलील खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने पेड़ों की कटाई से इंकार किया

निशिकांत दुबे के खिलाफ याचिका पर 5 मई को सुनवाई

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई 5 मई को करेगा, जिसमें निशिकांत दूबे के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर बहस की जाएगी और साथ ही सरकार को इन याचिकाओं पर क्या कार्रवाई करनी चाहिए, इस पर भी विचार होगा. मसलन, बीते दिनों निशिकांत दुबे पर भड़काऊ बयानबाजी के आरोप लगे थे, जिसका याचिका में जिक्र किया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement