पंजशीर (Panjshir) में तालिबान के ठिकानों पर सोमवार देर रात को हवाई हमले किए गए. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि तालिबान के ठिकानों पर भारी नुकसान पहुंचा है तो वहीं केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान नेताओं ने मंगलवार को हरियाणा के करनाल जिले में महापंचायत बुलाई है. पढ़ें, मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. किस देश के हैं लड़ाकू विमान जिसने पंजशीर में तालिबान पर गिराए बम?
पंजशीर (Panjshir) में तालिबान के ठिकानों पर सोमवार देर रात को हवाई हमले किए गए. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि तालिबान के ठिकानों पर भारी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में अब ये सवाल उठ रहा है कि ये हवाई हमले किसकी ओर से किए गए हैं?
2. ‘सरकारी तालिबानी’ बोलना गलत था, हमें खालिस्तानी या पाकिस्तानी ना बोलें: राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने इसको लेकर कहा है कि किसान इस बार अधिकारियों से बात करेंगे, हम चाहते हैं कि लाठीचार्ज में जिनको नुकसान पहुंचा उन परिवारों को मुआवजा मिले. साथ ही राकेश टिकैत ने ‘सरकारी तालिबानी’ शब्द पर मचे बवाल पर सफाई दी.
3. लखनऊ: ब्राह्मणों को साधने आज खुद उतरेंगी मायावती, बसपा के मिशन 2022 को देंगी धार
उत्तर प्रदेश में सत्ता का वनवास खत्म करने के लिए बसपा 14 साल बाद फिर से ब्राह्मण समुदाय को जोड़ने की कवायद में जुटी है. सूबे में ब्राह्मणों को साधने के लिए अब खुद बसपा प्रमुख मायावती ने मोर्चा संभाल लिया है.
4. 12 जनपथ के बंगले पर फिर रार, खाली करने से पहले लगाई गई रामविलास पासवान की मूर्ति
पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के दिल्ली स्थित 12 जनपथ सरकारी आवास को खाली कराए जाने को लेकर चर्चा के बीच इस बंगले में उनकी मूर्ति लगा दी गई है. रामविलास के बेटे ने चिराग ने बंगले खाली करने के लिए कुछ वक्त मांगा था.
5. हरियाणा: करनाल में किसानों की महापंचायत आज, सरकार ने इंटरनेट सेवाओं पर लगाई रोक
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान नेताओं ने मंगलवार को हरियाणा के करनाल जिले में महापंचायत बुलाई है. वहीं, हरियाणा सरकार भी सतर्क हो गई है और इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है. साथ ही इलाके में धारा-144 भी लागू की गई है.