आसमान छू रहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बीच सीएनजी (कंप्रेस्ड प्राकृतिक गैस, CNG) का रेट भी बढ़ गया है. उधर जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का सफाया करने के लिए सुरक्षा बलों का एक्शन जारी है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह का निधन हो गया. वहीं जयपुर कोर्ट ने केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह के वॉयस सैंपल लेने की याचिका को मंजूरी दे दी है. उधर, UP में डेल्टा प्लस वैरिएंट के दो केस मिलने के बाद हड़कंप मच गया. पढ़ें गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें..
1- J-K: बीते 24 घंटे में पांच आतंकी ढेर, हिज्बुल का टॉप कमांडर भी मारा गया
जम्मू कश्मीर (Jammu kashmir) में सेना ने पिछले 24 घंटे में पांच आतंकियों को मार गिराया गया है. इन पांच आतंकियों को तीन अलग-अलग एनकाउंटर्स में मारा गया. IGP कश्मीर विजय कुमार ने इस कार्रवाई के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों को बधाई भी दी.
2- हिमाचल प्रदेश के पूर्व CM वीरभद्र सिंह का 87 साल की उम्र में निधन, IGMC शिमला में ली आखिरी सांस
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह का 87 साल की उम्र में निधन हो गया. लंबी बीमारी से जूझने के बाद गुरुवार सुबह 3:40 पर शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.
3- UP में डेल्टा प्लस वैरिएंट के दो केस मिलने के बाद हड़कंप, एक की मौत तो दूसरी हुई ठीक
अप्रैल और मई में गोरखपुर के आसपास के 30 सैंपल जांच के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटिग्रेटिव बायोलॉजी (आईजीआईबी) की लैब में भेजे गए थे. 30 सैंपल में से 2 सैंपल में डेल्टा प्लस वैरिएंट मिला है जबकि 27 में डेल्टा वैरिएंट और एक में कप्पा वैरिएंट मिला है.
4- CNG Price Today: पेट्रोल-डीजल के बाद सीएनजी ने दिया झटका, बढ़े रेट, देखें आज के भाव
आसमान छू रहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बीच सीएनजी (कंप्रेस्ड प्राकृतिक गैस, CNG) का रेट भी बढ़ गया है. दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 90 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है.
5- राजस्थान: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का ऑडियो सैंपल ले सकेगी ACB, कोर्ट ने दी अनुमति
राजस्थान में विधायक खरीद-फरोख्त मामले में एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. 12 महीने बाद जयपुर कोर्ट ने भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह के वॉयस सैंपल लेने की याचिका को मंजूरी दे दी है. अब राजस्थान की एंटी करप्शन ब्यूरो केंद्रीय मंत्री के वॉयस सैंपल ले सकेगी.