अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. जीत के करीब पहुंचे जो बाइडेन का कहना है कि उनकी सरकार बनने पर अमेरिका वापस से पेरिस एग्रीमेंट में शामिल हो जाएगा. वहीं ट्रंप ने बुधवार को पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में मतगणना रोकने की अपील की है. इधर बिहार में तीसरे चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. सीएए-एनआरसी का मुद्दा फिर से गर्मा रहा है. दिल्ली में प्रदूषण के लिहाज से गुरुवार की सुबह बेहद खराब रही. पढ़ें, गुरुवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.
1. बाइडेन का बड़ा ऐलान- पेरिस एग्रीमेंट से बाहर आ गया ट्रंप प्रशासन, 77 दिन में हम वापस जुड़ेंगे
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है और अब मुकाबला कांटे का हो चला है. इस बीच रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों में बयानबाजी भी तेज हो गई है. राष्ट्रपति चुनाव में जीत के करीब पहुंचे जो बाइडेन ने इस बीच एक बड़ा ऐलान कर दिया है. बाइडेन का कहना है कि उनकी सरकार बनने पर अमेरिका वापस से पेरिस एग्रीमेंट में शामिल हो जाएगा.
2. मिशिगन में मतगणना स्थल पर जाने की इजाजत और विस्कॉन्सिन में रिकाउंटिंग, इन मांगों के साथ कोर्ट गए ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की लड़ाई अब कोर्ट की दहलीज पर जा पहुंची है. ट्रंप कैंपेन ने बुधवार को पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में जहां वोटों की गिनती हो रही है वहां सार्थक पहुंच प्रदान किए जाने तक मतगणना रोकने की अपील की है. बता दें कि मिशिगन और पेंसिल्वेनिया में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन के वोटों की गिनती की जा रही है जिसमें जो बिडेन का पलड़ा फिलहाल भारी नजर आ रहा है.
3. सीमांचल में छाया CAA-NRC का मुद्दा, जानें क्या बोले नीतीश, योगी, तेजस्वी और ओवैसी
बिहार विधानसभा चुनाव में अभी तक लग रहा था कि सीएए-एनआरसी का मुद्दा अहम होकर भी चुनावी एजेंडे से बाहर रहेगा, लेकिन सियासी तापमान चढ़ने लगा तो सीमांचल के इलाके में इसका शोर सुनाई देने लगा है. राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने कोर वोटबैंक को साधने के लिए हिसाब से सीएए-एनआरसी पर चुनावी बिसात बिछाने में जुट गई हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और AIMIM चीफ असदुद्दीन औवैसी ने सीएए और एनआरसी की लौ पर सियासी खिचड़ी पकाने की कवायद की है.
4. Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, AQI 450 पार, NCR की हालत और खराब
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की घनी चादर छा गई है. प्रदूषण ने इतना बुरा हाल कर दिया है कि हर ओर धुंध ही धुंध दिखाई दे रही है. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार की सुबह हवा की गुणवत्ता में भारी गिरावट देखने को मिली है यानी दिल्ली में हवा 'बेहद खराब' से 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है. हालांकि, बुधवार की सुबह दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में आंशिक सुधार देखा गया था और कुछ समय के लिए वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 से नीचे चला गया था लेकिन बुधवार की शाम हवा और खराब हो गई जिससे विजिबिलिटी भी कम हो गई और लोगों को घुटन का भी सामना करना पड़ा. यह सिलसिला गुरुवार की सुबह भी जारी रहा.
5. करतारपुर पर PAK की नई चाल, गुरुद्वारे के रख रखाव से सिखों को हटाया, बनाया नया संस्थान
करतापुर गुरुद्वारे को लेकर पाकिस्तान की नई चाल सामने आई है. गुरुद्वारे के रख रखाव का काम पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति से छीन कर नए संस्थान को सौंपा गया है. खास बात है कि गुरुद्वारे के रख रखाव के लिए बनाए गए नए संस्थान में एक भी सिख सदस्य नहीं है. अब करतारपुर गुरुद्वारे की जिम्मेदारी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट को सौंपी गई है.