बिहार चुनाव के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आजतक से एक्सक्लूसिव बात की है. इस दौरान उन्होंने रोजगार वाले सवालों के जवाब भी दिए हैं. उधर मथुरा मंदिर में नमाज पढ़ने वाले फैसल खान को यूपी पुलिस ने दिल्ली के जामिया नगर से गिरफ्तार कर लिया है. राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी के आठ और एसपी-बीएसपी के एक-एक उम्मीदवार को निर्विरोध चुन लिए गया है. वहीं अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान होना है. कुछ ही घंटे रह गए हैं. पढ़ें सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
1. नीतीश बोले- 10 लाख नौकरी की बात फालतू है, पद ही नहीं हैं तो देंगे कहां से
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है. 3 नवंबर को वोटिंग होनी है. वोटिंग से एक दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आजतक से खास बातचीत की. इस बातचीत के दौरान नीतीश कुमार ने चुनावी मुद्दों के साथ ही अपनी उपलब्धियों, कोरोना काल में चुनाव प्रचार के अनुभव बताए तो विपक्ष पर हमला भी बोला. सीएम नीतीश ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से किए गए 10 लाख सरकारी नौकरी के वादे को फालतू बताया.
2. मथुरा के मंदिर में नमाज पढ़ने के आरोप में फैसल खान गिरफ्तार, यूपी पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा
मथुरा मंदिर में नमाज पढ़ने वाले फैसल खान को यूपी पुलिस ने दिल्ली के जामिया नगर से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है.आरोप है कि 29 अक्टूबर को मथुरा के नंद बाबा मंदिर में चार लोग आए. इनमें से दो लोगों ने मंदिर के सेवायतों को गुमराह कर मंदिर परिसर में ही नमाज पढ़ी. इस मामले में धारा 153A, 295, 505 के तहत बरसाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
3. यूपी: राज्यसभा चुनाव में निर्विरोध चुने गए दसों प्रत्याशी, ऊपरी सदन में भी बीजेपी मजबूत
राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी के आठ और एसपी-बीएसपी के एक-एक उम्मीदवार को निर्विरोध चुन लिए गया है. सोमवार को नाम वापस लेने की अवधि खत्म होते ही चुनाव अधिकारी ने प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा कर दी. बीजेपी से हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, नीरज शेखर, बृजलाल, हरिद्वार दुबे, गीता शाक्य, सीमा द्विवेदी और बीएल वर्मा को निर्विरोध चुन लिया गया है.
4. क्या हो अगर अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव टाई हो जाए? ट्रंप या बिडेन, किसे मिलेगा मौका
अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान होना है. दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र में मतदान के लिए कुछ ही घंटे बचे हैं और हर किसी की नज़र इस बात पर टिकी है कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन बनेगा. इस बार सीधा मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन में है. अभी तक जो भी पोल और ट्रेंड आए हैं, उसमें जो बिडेन बढ़त बनाए हुए हैं, लेकिन नतीजा इन पोल से अलग हो सकता है. लेकिन क्या होगा अगर अमेरिकी चुनाव टाई हो जाए, क्या फिर डोनाल्ड ट्रंप ही राष्ट्रपति बने रहेंगे या फिर कुछ और होगा. ऐसी परिस्थिति पैदा होगी तो क्या हो सकता है, एक नज़र डालिए..
5. आमिर खान की बेटी का खुलासा, 14 साल की उम्र में हुआ था मेरा यौन उत्पीड़न
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) काफी चर्चा में है इरा खान ने 'वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे (World Mental Health Day)' पर अपने डिप्रेशन को लेकर एक पर पोस्ट शेयर की थी. उस वीडियो में इरा खान ने कहा था कि 'मैं डिप्रेस्ड हूं', जिसके बाद सोशल मीडिया पर इरा खान खूब चर्चा में आई थी. एक बार फिर इरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है. हाल ही में आए इरा ने अपने वीडियो में बताया कि उन्हें कभी समझ ही नहीं आया कि वह क्यों डिप्रेस्ड हैं इरा ने यह भी बताया कि उनके पेरेंट्स का तलाक भी उनके डिप्रेशन की वजह नहीं रही.