scorecardresearch
 

NEWSWRAP-पढ़ें, शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के कंगन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है. 55 राजपूताना राइफल्स की अगुवाई में आतंकियों के खिलाफ यह एनकाउंटर चल रहा है. शनिवार को 2 अलग-अलग ऑपरेशन में 4 आतंकियों का सफाया कर दिया गया है. इस बीच दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में दूसरे समुदाय की किशोरी से दोस्ती के चलते छात्र की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद मामला सियासी रुख अख्तियार करता जा रहा है. पढ़ें, शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के कंगन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है. 55 राजपूताना राइफल्स की अगुवाई में आतंकियों के खिलाफ यह एनकाउंटर चल रहा है. शनिवार को 2 अलग-अलग ऑपरेशन में 4 आतंकियों का सफाया कर दिया गया है. इस बीच दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में दूसरे समुदाय की किशोरी से दोस्ती के चलते छात्र की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद मामला सियासी रुख अख्तियार करता जा रहा है. पढ़ें, शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

1. जम्मू-कश्मीरः पुलवामा एनकाउंटर में भी 2 आतंकी ढेर, मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के कंगन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है. 55 राजपूताना राइफल्स की अगुवाई में आतंकियों के खिलाफ यह एनकाउंटर चल रहा है. शनिवार को 2 अलग-अलग ऑपरेशन में 4 आतंकियों का सफाया कर दिया गया है.

2. दिल्लीः आदर्शनगर में छात्र की हत्या, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया परिजनों से मिले, मदद का ऐलान

दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में दूसरे समुदाय की किशोरी से दोस्ती के चलते छात्र की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद मामला सियासी रुख अख्तियार करता जा रहा है. शनिवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया परिवार से मिलने पहुंचे और परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कही.

Advertisement

3. पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास पासवान, मुखाग्नि देते वक्त बेसुध हुए चिराग


दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ केंद्रीय मंत्री को अंतिम विदाई दी गई. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.

4. बिहार में क्या खुला और किस पर रहेगी रोक, ये हैं अनलॉक-5 की गाइडलाइन्स

बिहार सरकार ने 15 अक्टूबर से लगभग सभी गतिविधियों की अनुमति दे दी है. लेकिन इसके लिए कुछ शर्ते भी हैं. इन गतिविधियों पर लॉकडाउन के समय से रोक लगी थी. 30 सितम्बर को केन्द्र सरकार ने अनलॉक-5 में इन गतिविधियों से संबंधित एसओपी जारी की थी, जिसमें राज्य सरकारों को निर्णय लेना था. गृह विभाग के आदेश के मुताबिक राज्य में 15 अक्टूबर से बंद जगह और खुले मैदान में किसी भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकेगा.

5. मोटर व्‍हीकल एक्‍ट में बदलाव की तैयारी, विदेश में फंसे लोगों को फायदा

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें मोटर व्‍हीकल एक्‍ट के संशोधन को लेकर सुझाव मांगे गए हैं.

Advertisement
Advertisement